बॉलीवुड

‘के’ अक्षर को इस वजह से लकी मानते हैं राकेश रोशन, जानें उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें

फिल्म इंडस्ट्री में 35 वर्ष पूरे होने पर राकेश रोशन को ‘ग्लोबल इंडियन फिल्म अवॉर्ड्स’ की ओर से भी सम्मानित किया गया है।

Sep 07, 2018 / 11:22 am

Preeti Khushwaha

rakesh roshan

बॉलीवुड में राकेश रोशन का नाम एक ऐसे फिल्मकारों में शुमार है जो हमेशा ही बेहतर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। राकेश रोशन का जन्म 06 सितंबर, 1949 को मुंबई में हुआ। उनके पिता रोशन फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर संगीतकार थे। राकेश रोशन ने 1970 में ‘घर-घर की कहानी’ से अपने फिल्म कॅरियर की शुरुआत की थी। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म ‘पराया धन’ थी जो 1971 में आई थी। उनकी ये फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद आई उनकी फिल्में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकीं। इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रखा। बता दें कि राकेश रोशन ‘के’ अक्षर को अपने लिए लकी मानते हैं। आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कई बाते बताने जा रहे हैं।

एक्टिंग में कामयाब न होने के बाद प्रोडक्शन में रखा कदम:
राकेश जब खुद को एक्टिंग के क्षेत्र में पूरी तरह से साबित नहीं कर पाए तो उन्होंने कुछ और करने के बारे में सोचा। उन्होंने एक्टिंग के बाद प्रोडक्शन के क्षेत्र में कदम रखा। साल 1980 में ‘आपके दीवाने’ फिल्म के जरिए प्रोडक्शन के फील्ड में वो एक बार फिर से खुद को साबित करने में जुट गए। इसके बाद उन्होंने 1982 में ‘कामचोर’ बनाई। इन दोनों फिल्मों में उन्होंने अभिनय भी किया। के. विश्वनाथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद उन्हें यह लगा कि ‘के’ अक्षर उनके लिए लकी है और उन्होंने अपनी आगामी सभी फिल्मों के नाम ‘के’ अक्षर से रखने शुरू कर दिए।

 

‘के’ अक्षर से शुरू होने वाली फिल्मों के नाम:
राकेश रोशन की ‘के’ अक्षर से शुरू होने वाली उनकी फिल्में हैं ‘खुदगर्ज’, ‘खून भरी मांग’, ‘काला बाजार’, ‘किशन कन्हैया’, ‘कोयला’, ‘करण अर्जुन’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘कोई मिल गया’, ‘क्रिश’, ‘क्रेजी 4’, ‘किंग अंकल’, ‘काइट्स’ ,‘क्रिश 3’ और ‘काबिल’ आदि। वर्ष 2000 में प्रदर्शित फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के जरिए राकेश रोशन ने अपने पुत्र ऋतिक रोशन को फिल्म इंडस्ट्री में लांच किया। यह फिल्म उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म से जुड़ा यह तथ्य भी रोचक है कि सर्वाधिक पुरस्कार पाने वाली बॉलीवुड की फिल्म होने पर इसे ‘लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी शामिल किया गया है।

 

rakesh roshan

इन तीन फिल्मों ने बदली उनकी किस्मत:
साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘कोई मिल गया’ राकेश रोशन के प्रोडक्शन और निर्देशन में बनी महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। इसी तरह इस फिल्म का सीक्वल ‘क्रिश’ और तीसरा संस्करण ‘क्रिश 3’ भी उनकी बेहद कामयाब फिल्मों में हैं जिसने छोटे बच्चों से लेकर सभी दर्शकों तक का भरपूर मनोरंजन किया। राकेश रोशन चार बार फिल्म फेयर पुरस्कार हासिल कर चुके हैं। ‘कहो ना प्यार है’ और ‘कोई मिल गया’ के लिए उन्हें निर्माता-निर्देशक का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला है। फिल्म इंडस्ट्री में 35 वर्ष पूरे होने पर उन्हें ‘ग्लोबल इंडियन फिल्म अवॉर्ड्स’ की ओर से भी सम्मानित किया गया है। राकेश रोशन अब फिल्म ‘क्रिश 4’ बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

Home / Entertainment / Bollywood / ‘के’ अक्षर को इस वजह से लकी मानते हैं राकेश रोशन, जानें उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.