scriptफिल्में देखने के शौक ने शेखर को बनाया हॉलीवुड का डायरेक्टर | Birthday special: Watching films make shekhar kapoor a best director | Patrika News

फिल्में देखने के शौक ने शेखर को बनाया हॉलीवुड का डायरेक्टर

Published: Dec 06, 2015 08:43:00 am

बॉलीवु़ड एक्टर देवानंद के भांजे शेखर कपूर को बचपन से ही फिल्में देखने का शौक था, उनके इसी शौक ने शेखर को हॉलीवुड और बॉलीवुड का फेमस डायरेक्टर बना दिया 

shekhar

shekhar

मुंबई। शेखर कपूर का नाम एक ऐसे फिल्म निर्देशक के रूप में शुमार किया जाता है जिन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी खास पहचान बनायी है। 06 दिसंबर 1945 को लाहौर में जन्मे शेखर शेखर कपूर बॉलीवुड अभिनेता देवानंद के भांजे हैं। शेखर कपूर बचपन के दिनों से हीं फिल्मों में काम करना चाहते थे। 

1983 में की फिल्मी कॅरियर की शुरूआत
उन्होंने अपने कॅरियर की शुरूआत बतौर अभिनेता वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म जान हाजिर से की। बतौर निर्देशक शेखर कपूर ने अपने कॅरियर की शुरूआत वर्ष 1983 में प्रदर्शित फिल्म मासूम से की। एरिक सहगल के उपन्यास पर आधारित मैन वुमेन एंड चाइल्ड पर बनी इस फिल्म की पटकथा गुलजार ने तैयार की थी। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, उर्मिला मांतोडकर और जुगल हंसराज ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का यह गीत..लकड़ी की काठी काठी पर घोड़ा..बच्चों के बीच आज भी लोकप्रिय है। 

भारत की पहली साइंस फिल्म मिस्टर इंडिया को किया डायरेक्ट
1987 में शेखर कपूर बच्चों पर केन्द्रित एक और फिल्म मिस्टर इंडिया बनायी , जो इनविजबल मैन के ऊपर आधारित थी। इस फिल्म में अनिल कपूर ने इनविजबल मैन की भूमिका निभाई। बोनी कपूर निर्मित इस फिल्म में अमरीश पुरी ने मोगैंबो की भूमिका निभायी जो दर्शकों को बेहद पसंद आया। मिस्टर इंडिया भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी। वर्ष 1989 में शेखर कपूर ने जोशीले और दुश्मनी जैसी फिल्मों का सह निर्देशन किया। वर्ष 1992 में शेखर कपूर विज्ञान पर आधारित फंतासी फिल्म टाइम मशीन का निर्देशन करने वाले थे। इस फिल्म के लिये शेखर कपूर ने आमिर खान, रवीना टंडन, नसीरउदीन साह और रेखा का चयन किया था लेकिन फिल्म नहीं बन पायी।

बैंडिट क्वीन के लिए मिला ऑस्कर
शेखर कपूर ने 1997 में दस्यु सुंदरी फूलन देवी पर आधारित बैंडिट क्वीन का निर्देशन किया । इस फिल्म में बैंडिट क्वीन की भूमिका सीमा विश्वास ने रूपहले पर्दे पर साकार की। बैंडिट क्वीन के जरिये शेखर कपूर ने न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी खास पहचान बनायी । इस फिल्म के लिये शेखर कपूर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्म फेयर पुरस्कार भी दिया गया। बैंडिट क्वीन के बाद शेखर कपूर को हॉलीवुड फिल्म ऐलिजाबेथ का निर्देशन का अवसर मिला। यह फिल्म ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित की गयी।

हॉलीवुड फिल्मों का भी किया डायरेक्शन
2007 में इस फिल्म के सीक्वल एलिजाबेथ द गोल्डन एज का भी शेखर कपूर ने निर्देशन किया। इन सबके बीच शेखर कपूर ने हॉलीवुड फिल्म द फोर फीदर्स, न्यूयार्क आइ लव यू और पैसेज का निर्देशन भी किया। शेखर कपूर यशराज के बैनर तले पानी का निर्देशन शुरू करने वाले है। इस फिल्म के लिये सुशांत सिंह राजपूत का चयन किया गया है। बताया जाता है कि फिल्म पानी में दिखाया जायेगा कि पानी के बिना दुनिया में कैसी तबाही मचेगी। यह फिल्म भविष्य की दुनिया पर आधारित होगी। जहां पानी पर अंतरराष्ट्रीय निगमों का कब्जा हो गया है। इस फिल्म का संगीत एआर रहमान तैयार करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो