70 के दशक के हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस जिन्होंने बिकिनी में धूम मचाई थी
Published: Oct 10, 2021 09:20:00 am
70 के दशक में बॉलीवुड एक्ट्रेस सादगी और शालीनता की मिसाल थी और उनके रोल के साथ साथ उनके कपडे भी इसी बात को दर्शाते थे मगर कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनकर बॉलीवुड में एक नए दौर की शुरुआत की थी और बिकिनी पहन कर बॉलीवुड में सनसनी मचा दी थी।


bollywood actresses wore bikinis in the 70s
बॉलीवुड इंडस्ट्री में समय के साथ बहुत बदलाव आये है। आज के समय में, बॉलीवुड में काम करने वाली अधिकतर अभिनेत्रियों के लिए बिकिनी या फिर शॉर्ट ड्रेसेस पहनना आम बात है। फैंस भी इन एक्ट्रेसेस की बोल्डनेस की तारीफ करते नहीं थकते हैं और सोशल मीडिया पर अपने कमैंट्स और लाइक्स के द्वारा अपने प्यार को पूरी तरह से दर्शाते है। फिल्मों में बिकिनी पहनने के साथ साथ आजकल की अभिनेत्रियों समुन्दर के किनारें , पूल में बिकिनी में फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना बहुत आम बात है मगर एक वो भी दौर था जब एक्ट्रेस के लिए बहुत सारे नियम कानून होते थे, उस जमाने में अभिनेत्रियों की सादगी और शालीनता को पसंद किया जाता है। कोई भी अभिनेत्री डीप-कट ब्लाउज, शॉर्ट स्कर्ट जैसी ‘टू-सेक्सी’ ड्रेस पहनने की हिम्मत नहीं कर पाती थी, क्योंकि इन आउटफिट्स को भारतीय परंपरा के खिलाफ माना जाता है।