बॉलीवुड

शराब की दुकानें खोलने पर भड़के सितारे, किसी ने किया फनी कमेंट तो एक ने लिखा ऐसा कि हो गया विवाद

एक ने लिखा- ‘कृपया पीने के बाद गाड़ी सीधे घर ले जाएं, कोई भी चीन से लडऩे नहीं जाएगा।’

मुंबईMay 05, 2020 / 11:37 pm

Mahendra Yadav

Bollywood celebs

लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानें खोलने पर बॉॅलीवुड के कई सितारों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इन दुकानों पर भीड़ उमड़ने से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ेगी और कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा। करीब 40 दिन बाद शराब की दुकानें खुलने पर सोमवार को कई जगह उमड़ी भारी भीड़ से अफरा-तफरी मच गई थी। सितारों ने सवाल किया कि ऐसे समय में जब जरूरी सामान की कई दुकानें बंद हैं, सरकार ने शराब की दुकानें खोलने की इजाजत देकर क्या यह मान लिया है कि शराब सबसे जरूरी चीज है? सितारे सोशल मीडिया पर इस फैसले की कड़ी ङ्क्षनदा कर रहे हैं।
पीकर चीन से लडऩे मत चले जाना: परेश

अभिनेता परेश रावल का एक मजेदार ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने शराब पीने वालों से अपील की है- ‘कृपया पीने के बाद गाड़ी सीधे घर ले जाएं, कोई भी चीन से लडऩे नहीं जाएगा।’
रामगोपाल वर्मा की पोस्ट पर विवाद

फिल्मकार रामगोपाल वर्मा शराब की दुकानें खोलने के बारे में अपनी पोस्ट को लेकर विवाद से घिर गए हैं। पोस्ट में उन्होंने शराब की दुकान के बाहर कुछ महिलाओं की कतार की तस्वीर शेयर करते हुए तंज किया- ‘जो महिलाएं शराब खरीद रही हैं, उन्हें घरेलू हिंसा की शिकायत नहीं करनी चाहिए।’

सोना ने दिया जवाब

इस पोस्ट को गायिका सोना महापात्रा ने महिलाओं के लिए अपमानजनक बताते हुए वर्मा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने पोस्ट पर जवाब में कहा- ‘प्रिय रामगोपाल वर्मा, आपको उन लोगों में शामिल करने की जरूरत है, जिन्हें शिक्षा दी जानी चाहिए। आपकी यह पोस्ट पुरुषवाद को दर्शाती है और नैतिकता की गलत व्याख्या करती है। पुरुषों की तरह महिलाओं को भी शराब खरीदने का अधिकार है।’
शराब की दुकानें खोलने पर भड़के सितारे, किसी ने किया फनी कमेंट तो एक ने लिखा ऐसा कि हो गया विवाद
मलाइका अरोड़ा

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में कहा- ‘शराब की दुकानें खोलने की ऐसी भी क्या जल्दी थी। यह कोई जरूरी सामान नहीं है। इससे घरेलू हिंसा बढ़ेगी और माहौल खराब होगा।’

कपिल शर्मा

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शराब के लिए मारामारी मचने पर गुस्से का इजहार करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है कि यह सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाना है। ‘ये लोग शराब से ही कोरोना को मारेंगे।’
करण वाही

अभिनेता करण वाही ने ट्वीट किया- ‘शराब की दुकानें खोलना खतरनाक है, विशेष रूप से निगरानी में जुटी पुलिस के लिए। जरूरत पडऩे पर होम डिलीवरी की जा सकती है, लेकिन यह तो बहुत बुरा है।’

Home / Entertainment / Bollywood / शराब की दुकानें खोलने पर भड़के सितारे, किसी ने किया फनी कमेंट तो एक ने लिखा ऐसा कि हो गया विवाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.