scriptBollywood films that lifted their stories from South Korean movies | सलमान खान स्टारर 'प्रेम रतन धन पायो' सहित इन मूवीज की स्टोरी हैं साउथ कोरियन मूवीज की 'कॉपी' | Patrika News

सलमान खान स्टारर 'प्रेम रतन धन पायो' सहित इन मूवीज की स्टोरी हैं साउथ कोरियन मूवीज की 'कॉपी'

Published: Aug 15, 2021 06:14:14 pm

बॉलीवुड में अब आधिकारिक रूप से विदेशी फिल्मों के हिन्दी वर्जन बनने लगे हैं। हालांकि एक दौर ऐसा भी रहा, जब कॉपी भी होती और उसे 'प्रेरणा' बताया जाता था। ऐसी ही फिल्मों में सलमान खान स्टारर 'प्रेम रतन धन पायो' और 'सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'एक विलेन' शामिल है।

south_korean_story.png

मुंबई। विदेशी मूवीज से कॉपी कर बॉलीवुड फिल्में बनाने के आरोप पर अक्सर निर्माता-निर्देशक प्रेरित शब्द का इस्तेमाल कर बचने की कोशिश करते हैं। हालांकि अब इस ट्रेंड में बदलाव आया है और निर्माता अब आधिकारिक रूप से विदेशी फिल्मों के हिन्दी वर्जन बना रहे हैं। आइए जानते हैं इस आधिकारिक हिन्दी वर्जन से पहले 'प्रेरणा' के नाम पर कॉपी की गई बॉलीवुड फिल्मों के बारे में-

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.