scriptकोरोना पर अनुष्का बनाएंगी वेब सीरीज, ..क्योंकि डर के आगे जीत है | Bollywood Movie on Corona by Anushka Sharma | Patrika News

कोरोना पर अनुष्का बनाएंगी वेब सीरीज, ..क्योंकि डर के आगे जीत है

locationमुंबईPublished: Apr 23, 2020 08:51:36 pm

अनुष्का ने लिखा है- ‘सब बदलेगा, समय, लोग और लोक।’ उनके प्रॉडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर के तहत बनने वाली इस इंवेस्टिगेटिंग क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज का ताना-बाना ‘एनएच 10’ और ‘उड़ता पंजाब’ के लेखक सुदीप शर्मा बुन रहे हैं।

कोरोना पर अनुष्का बनाएंगी वेब सीरीज, ..क्योंकि डर के आगे जीत है

कोरोना पर अनुष्का बनाएंगी वेब सीरीज, ..क्योंकि डर के आगे जीत है

-दिनेश ठाकुर

पहले लोग नेकी करते थे और दरिया में डाल देते थे। अब कुछ भी करते हैं तो उसकी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। लॉकडाउन के दौरान तो फिल्मी सितारों में जैसे होड़ मची है कि कौन ज्यादा से ज्यादा तस्वीरें और वीडियो शेयर करता है। सब हींग और फिटकरी के बगैर चोखा रंग पा रहे हैं। गोया इनके लिए यह घर बैठे मुफ्त में प्रचार का मौसम है।

सोशल मीडिया पर सितारों के वीडियो की बाढ़ आ गई है। किसी में माधुरी दीक्षित अपने डॉग के साथ डांस कर रही हैं, किसी में कैटरीना कैफ बर्तन मांज रही हैं, किसी में शिल्पी शेट्टी वर्जिश कर रही हैं, कहीं सलमा आगा ‘दिल के अरमां आंसुओं में बह गए’ गाती हुईं पोछा लगा रही हैं तो कहीं अनुष्का शर्मा शौहर विराट कोहली को चिढ़ा रही हैं- ‘कोहली ए कोहली, चौका लगा।’ कोहली तो फिर भी लॉकडाउन से पहले तक मैदान में चौके-छक्के लगा रहे थे, अनुष्का की फिल्मी पारी दो साल से थमी हुई है। शाहरुख खान के साथ उनकी ‘जीरो’ (2018) टिकट खिड़की पर ढेर होने के बाद उन्होंने कोई नई फिल्म साइन नहीं की है।

अनुष्का अच्छी अभिनेत्री हैं, इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए। अपनी पहली फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ (2008) में ही उन्होंने जता दिया था कि फिल्मों में उनके जलवे दूर और देर तक कायम रहने वाले हैं। बारह साल के कॅरियर में वे करीब 20 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनमें से ‘एनएच 100, ‘परी’ और ‘फिलौरी’ की निर्माता वे खुद थीं। बतौर निर्माता अब वे अमेजन प्राइम के लिए एक वेब सीरीज बनाने वाली हैं। कोरोना पर शायद यह देश की पहली वेब सीरीज होगी। मंगलवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका टीजर जारी किया। इसमें सूना पड़ा एक शहर पर्दे पर उभरता है और धीरे-धीरे उस पर लाल धब्बे फैलने लगते हैं। पीछे ‘धांसू’ संवाद चल रहे हैं- ‘दिन गिनना शुरू कर दो.. धरती का कानून बदलने घुस आए हैं कुछ ऐसे कीड़े, जो फैलाएंगे जहर, बहाएंगे खून और इस धरती लोक को बदल देंगे पाताल लोक में।’

View this post on Instagram

The decision to produce NH10 was very instinctive for me. It appealed to my core of doing something different and entertaining audiences with disruptive content. I was 25, I had no knowledge of producing films and I didn’t know what I was getting into but I knew that I had to do it. My brother @kans26 and I have built CSF brick by brick and we have together dreamt of contributing to the changing content landscape of our country. We have miles to go and lots to achieve but we are proud of the disruptive content we have managed to create so far. We tried to make the stereotyped non-mainstream cinema, mainstream and I feel validated today. I’m proud of what Clean Slate Films has achieved so far and it all started with this one … #5YearsOfNH10 @officialcsfilms

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

टीजर की शैली किसी मसालेदार फिल्म के ट्रेलर जैसी है। इसके साथ अनुष्का ने लिखा है- ‘सब बदलेगा, समय, लोग और लोक।’ उनके प्रॉडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर के तहत बनने वाली इस इंवेस्टिगेटिंग क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज का ताना-बाना ‘एनएच 10’ और ‘उड़ता पंजाब’ के लेखक सुदीप शर्मा बुन रहे हैं, जबकि जयदीप अहलावत, गुल पनाग, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, स्वास्तिका मुखर्जी वगैरह अहम किरदार अदा करेंगे। फिलहाल न तो सीरीज का नाम तय किया गया है और न ही यह खुलासा हुआ है कि इसे कब रिलीज किया जाएगा।

ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ यह अनुष्का शर्मा का पहला कदम नहीं है। पिछले साल उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए ‘बुलबुल’ के बाद ‘माई’ नाम से एक और वेब सीरीज बनाने का ऐलान किया था। इसमें 47 साल की एक महिला की कहानी है, जो गलती से जुर्म की दुनिया में कदम रखती है और इस दलदल में धंसती चली जाती है। ‘माई’ कब रिलीज होगी, फिलहाल इसकी तस्वीर भी साफ नहीं है, लेकिन चूंकि इसकी शूटिंग लॉकडाउन से पहले करीब-करीब पूरी हो चुकी थी, इसलिए यह तय है कि कोरोना पर वेब सीरीज से पहले लोग इसे देख लेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो