बॉलीवुड

जब फिल्मी पर्दे पर दिखा कुदरत का कहर, कांप गई दर्शकों की रूह

इनमें दिखाया गया कि कैसे एक तूफान, भूकंप या कोई अन्य प्राकृतिक आपदा पूरी जिंदगी बदल देता है।

मुंबईJun 05, 2020 / 04:27 pm

Mahendra Yadav

जब फिल्मी पर्दे पर दिखा कुदरत का कहर, कांप गई दर्शकों की रूह

हाल ही चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकराया। इस वजह से मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। तूफान को देखते हुए मुंबई और गुजरात के ज्यादातर इलाकों में रेड अलर्ट जारी गया। इससे नुकसान भी हुआ, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इससे कुछ समय पहले ही साइक्लोन अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाई थी। ऐसे ही बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में प्राकृति आपदा का प्रकोप दिखाया गया है। इनमें दिखाया गया कि कैसे एक तूफान, भूकंप या कोई अन्य प्राकृतिक आपदा पूरी जिंदगी बदल देता है। तो जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।

वक्त
दिग्गज अभिनेता बलराज सयानी की फिल्म ‘वक्त’ में भी प्राकृतिक आपदा को दिखाया गया है। इस फिल्म में एक भूकंप सबकुछ तबाह कर देता है। इस फिल्म की शुरुआत में दिखाया जाता है कि लाला केदारनाथ (बलराज सयानी) बहुत अमीर होते हैं। तभी एक भूकंप आता है और सबकुछ तबाह कर देता है। यहां तक की उनका परिवार एक दूसरे से बिछड जाता है। उनके तीन बच्चे होते हैं, जो अलग हो जाते हैं। उनका हंसता—खेलता परिवार एक भूकंप की वजह से तबाह हो जाता है। राजा की तरह जीवन जीने वाले लाला केदारनाथ को फकीरों की तरह जिंदगी बितानी पड़ती है। फिल्म में शशिकपूर, राजकुमार, सुनील दत्त और शर्मिला टैगोर जैसे सितारे थे।

जब फिल्मी पर्दे पर दिखा कुदरत का कहर, कांप गई दर्शकों की रूह

मदर इंडिया

बॅलीवुड की क्लासिक मूवी मदर इंडिया में भी कुदरत के कहर को दिखाया गया है। सुनील दत्त और नरगिस की यह फिल्म हिंदी सिनेमा की एपिक फिल्मों में से एक है। फिल्म को देश—विदेश में काफी सराहना मिली। फिल्म में दिखाया जाता है कि बाढ़ के आ जाने से पूरा गांव तबाह हो जाता है। लोगों की खेती बर्बाद हो जाती है, खाने के लाले पड़ जाते हैं। उन्हें खुद बैलों की जगह हल से खेत जातने पड़ते हैं।
जब फिल्मी पर्दे पर दिखा कुदरत का कहर, कांप गई दर्शकों की रूह

‘केदारनाथ’
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म ‘केदारनाथ’ में भी प्राकृतिक आपदा के कहर को दिखाया गया है। फिल्म में एक हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की लव स्टोरी दिखाई जाती है। हालांकि दोनों की प्रेम कहानी अधूरी रह जाती है।फिल्म में दिखाया जाता है कि कुदरत के कहर से सबकुछ तबाह हो जाता है। लोग अपने परिवार से बिछड़ जाते हैं. ना जाने कितने लोग मर जाते हैं।

Home / Entertainment / Bollywood / जब फिल्मी पर्दे पर दिखा कुदरत का कहर, कांप गई दर्शकों की रूह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.