scriptनिर्माता ने पूछा- ऐसे मूवी सीन्स बताएं जिसमें किरदार की मौत पर आप आंसू नहीं रोक पाए, लोगों गिनाए ये सीन | Bollywood movies most emotional death scenes which made you cry | Patrika News

निर्माता ने पूछा- ऐसे मूवी सीन्स बताएं जिसमें किरदार की मौत पर आप आंसू नहीं रोक पाए, लोगों गिनाए ये सीन

locationमुंबईPublished: Apr 07, 2020 09:19:07 pm

निर्माता ने खुद के पसंदीदा ऐसे सीन्स भी बताए और लोगों से भी उनके पसंदीदा दृश्य का अनुभव शेयर करने को कहा। इस पर लोगों ने भी अपनी-अपनी पसंद के ऐसे सीन बताए जिसने उनको रूला दिया।

निर्माता ने पूछा- ऐसे मूवी सीन्स बताएं जिसमें किरदार की मौत पर आप आंसू नहीं रोक पाए, लोगों गिनाए ये सीन

निर्माता ने पूछा- ऐसे मूवी सीन्स बताएं जिसमें किरदार की मौत पर आप आंसू नहीं रोक पाए, लोगों गिनाए ये सीन

मुंबई। फिल्मों में दिखाए जाने वाले दृश्यों पर दर्शक अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। कुछ सीन्स की चर्चा भी होती है। ऐसे कई सीन्स होते हैं जिनमें आप इमोशनल हो जाते हैं या कुछ सीन्स देख आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं। इसी तर्ज पर निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लोगों से पूछा कि वे ऐसे मूवी सीन्स बताएं जिनमें किसी किरदार की मौत हुई हो और उनको सच में रोना आ गया हो। इस पर लोगों ने खूब प्रतिक्रियाएं दीं।

निर्माता ने पूछा- ऐसे मूवी सीन्स बताएं जिसमें किरदार की मौत पर आप आंसू नहीं रोक पाए, लोगों गिनाए ये सीन

विवेक ने लोगों से सोशल मीडिया पर कहा,’ मेरे लिए ‘आनंद’ मूवी में राजेश खन्ना और ‘शोले’ मूवी में अमिताभ बच्चन का मेरा ऐसे मौत के सीन थे जिससे असल में रोना आ गया था। आप भी ऐसे सीन बताएं जिसने आपको सच में रूलाया हो।

bollywood_movie_crying_scenes_1.jpg

इस पर लोगों ने भी अपनी-अपनी पसंद के ऐसे सीन बताए जिसने उनको रूला दिया। एक यूजर ने बताया कि उन्हें ऋषिकेश मुखर्जी की मूवी ‘सत्यकाम’ में धर्मेन्द्र के किरदार के मर जाने पर दुख हुआ। एक ईमानदार आदमी का बहुत ही दुखद अतं हुआ।

https://twitter.com/vivekagnihotri/status/1247446718037164033?ref_src=twsrc%5Etfw

एक अन्य यूजर ने कहा कि उसे ‘खाकी’ फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार की मौत का दृश्य, और ‘उरी’ मूवी में मोहित रैना के किरदार मौत वाला दृश्य झकझोर गया। कई यूजर्स ने ‘केसरी’ मूवी में अक्षय कुमार के किरदार के मरने का जिक्र किया। वहीं, लोगों ने ‘बॉर्डर’ मूवी में अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी के किरदार के शहीद होने के सीन को भी अंदर तक हिलाने वाला बताया।

https://twitter.com/KyaUkhaadLega/status/1247498115965284354?ref_src=twsrc%5Etfw

इस ट्विटर थ्रेड में कई लोगों ने धार्मिक सीरियल्स में किरदारों के मरने पर भी अपना किस्सा सुनाया। ‘महाभारत’ सीरियल में युद्ध के दौरान अर्जुन पुत्र अभिमन्यु के मरने वाले सीन ने भी लोगों को रूला गया। एक यूजर ने ‘रामायण’ सीरियल में भरत के नानी के घर से लौटने पर राम के वनवास की जानकारी मिलने पर रोने के सीन में आंसू आ गए।

आप भी ऐसे सीन्स के बारे में कमेंट कर बताएं जिसमें आपको सच में रोना आ गया हो।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो