शाहरुख ने आमिर खान को गिफ्ट में दिया लैपटॉप, आमिर ने जब खोला तो ON ही नहीं हुआ
मुंबईPublished: Jul 16, 2023 03:02:07 pm
Bollywood News: आमिर खान को टेक्नोलजी से जोड़ने के लिए शाहरुख ने उनको ये लैपटॉप दिया था।


5 साल तक आमिर ने लैपटॉप ऐसे ही घर में रखे रखा।
Bollywood News: शाहरुख खान और आमिर खान बॉलीवुड के सबसे कामयाब एक्टर्स में गिने जाते हैं। 3 दशक का समय दोनों फिल्मों में गुजार चुके हैं लेकिन दोनों ने कभी किसी फिल्म में साथ में काम नहीं किया। दोनों के बीच रिश्तों में तल्खी की भी खूब बातें होती हैं। माना जाता है कि दोनों के बीच अच्छे रिश्ते नहीं हैं लेकिन ये बात पूरी तरह से ठीक नहीं है। 90 के दशक में दोनों के बीच काफी पटती थी। यहां तक कि शाहरुख ने 27 साल पहले एक शानदार लैपटॉप भी आमिर को गिफ्ट किया था लेकिन आमिर ने उसको खोला नहीं और वो खराब हो गया।