script500-1000 NOTES BANNED: बॉलीवुड सितारों ने पीएम मोदी को किया सैल्यूट | Bollywood Reacts To Narendra Modi's Ban Of Rs 500 & Rs 1000 Notes | Patrika News

500-1000 NOTES BANNED: बॉलीवुड सितारों ने पीएम मोदी को किया सैल्यूट

Published: Nov 09, 2016 01:20:00 pm

Submitted by:

dilip chaturvedi

अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियां बटोरने वाले केआरके ने शायद पहली बार तारीफ करने लायक ट्वीट किया है…

bollywood

bollywood

मुंबई। आठ नवम्बर, दिन मंगलवार, समय यही कोई शाम 8.30 बज रह होंगे। टीवी चैनलों में अचानक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम संदेश देने प्रकट होते हैं। वो जैसे ही 500 और 1000 की मौजूदा करेंसी को बंद करने की घोषणा करते हैं, वैसे ही लोग भौचक्के रह जाते हैं। यह बात बिजली के करंट से भी ज्यादा तेज गति से जन-जन तक पहुंच जाती है। देखते-देखते, अफर-तफरी मच जाती है। अब आलम यह है कि देश में इस समय सिर्फ और करेंसी के बंद होने की चर्चा हो रही है। हम आपको यहां बता दें कि बेशक 500 और 1000 रुपए के नोट अवैध हो गए हैं, लेकिन आपका पैसा अब भी बेकार नहीं है। आपके पास जो भी 500 और 1000 रुपए के नोट हैं, उन्हें बैंक में अपने चखाते में जमा कराा सकते हैं। इसके लिए आपके पास 50 दिन की मोहलत है।

गौरतलब है कि यह फैसला ब्लैक मनी को उजागर करने के मद्देनजर किया गया है। हालांकि इससे शुरुआती के कुछ दिनों तक लोगों को परेशानी से जूझना पड़ेगा, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। पीएम मोदी के इस ऐतिहासिक फैसले को लेकर जहां पूरे देश से मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है, वहीं बॉलीवुड ने पीएम मोदी के फैसले का स्वागत किया है। जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले को बॉलीवुड स्टार्स सराहना करते नजर आ रहे हैं। रजनीकांत से लेकर अमिताभ बच्चन…ऋषि कपूर से लेकर केआरके… अजय देवगन से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है। एक नजर बॉलीवुड स्टार्स के ट्वीट पर…

-अमिताभ बच्चन ने ट्व‍ीट किया, ‘पिंक रंग में 2000 रुपए का नोट, ये ‘पिंकÓ इफेक्ट है।

-अजय देवगन ने लिखा 100 सुनार की 1 लौहार की।

-रजनीकांत ने ट्वीट किया, ‘सुपरस्टार रजनीकांत ने पीएम मोदी को सलाम किया है और इसे नए भारत का जन्म कहा है.

-अनुपम खेर ने ट्व‍ीट किया, ‘सौ सुनार की एक लौहार की।’

-सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘अमेरिका में वोट की गिनती चल रही है और भारत में नोटों की गिनती चालू हैÓ।

परेश रावल ने कुछ इस मजाकिए अंदाज में ट्वीट किया।

केआरके ने पीएम मोदी के इस कदम को काले धन पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की संज्ञा दी है। उन्होंने सरकार का पहला सबसे बढिय़ा कदम बताया है। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट करके कहा कि आजाद भारत में आज पहली बार, गरीब आराम की नींद सोएगा और गरीब होने की खुशी भी मनाएगा, जबकि बेचारा अमीर, ताजा ताजा गरीब बनने पर रोएगा।

ऋषि कपूर ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि बॉल स्टेडियम से बाहर हो गई है। बधाई…।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो