बॉलीवुड

‘कभी हां, कभी ना’ के बाद इन स्टार किड्स ने बॉलीवुड में की एंट्री, तीसरे के डेब्यू पर रोया परिवार

इस साल और पिछले साल कई स्टार किड्स की पहली मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इनमें से अधिकतर सफलता के पैमाने पर…

Aug 06, 2019 / 08:50 am

पवन राणा

Bollywood Star Kids

मुंबई। बॉलीवुड में स्टार किड्स का शुरू से बोलबाला रहा है। बचपन से ही फिल्मी माहौल और परवरिश के दौरान ही जरूरी ट्रेनिंग कर लेने के चलते स्टार किड्स की फिल्मों में एंट्री को लेकर परेशानी नहीं आती है। इस साल और पिछले साल कई स्टार किड्स की पहली मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इनमें से अधिकतर सफलता के पैमाने पर खरे उतरे तो कुछ को निराशा हाथ लगी। इन नए कलाकारों में से एक का डेब्यू ( Bollywood debut ) परिवार के लिए बेहद इमोशनल रहा।

 

ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर
साल 2018 में दो बड़े स्टार किड्स का बॉलीवुड डेब्यू हुआ। ये हैं पंकज कपूर के बेटे और शाहिर कपूर के स्टेप ब्रदर ईशान खट्टर ( Ishaan Khattar ) और बोनी कपूर-श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर। दोनों ने एक ही मूवी ‘धड़क’ से बॉलीवुड में शानदार एंट्री ली। स्क्रीन पर दोनों स्टार्स की कैमिस्ट्री का जादू सिर चढ़कर बोला। जहां ईशान के लिए उनकी ये फिल्म खुशियों की सौगात लेकर आई, वहीं जाह्नवी के लिए ये बेहद इमोशनल दौर रहा।

 

Jhanvi Kapoor Bollywood Debut

आपको बता दें कि जाह्नवी की मूवी ‘धड़क’ रिलीज (20 जुलाई, 2018) के पहले ही उनकी मां श्रीदेवी का दुबई में 24 फरवरी, 2018 को निधन हो गया। श्रीदेवी की मौत बॉथटब में डूबने के चलते हुई। श्रीदेवी चाहती थीं कि वह अपनी बेटी की एंट्री को सेलिब्रेट करें। लेकिन ऐसा ना हो पाया। जब ‘धड़क’ रिलीज हुई तो उनके परिवार को खुशी के साथ गम भी था। जाह्नवी, पिता बोनी कपूर, भाई अर्जुन कपूर ने इस मूवी के रिलीज के पहले श्रीदेवी को याद किया।

सारा अली खान ( Sara Ali Khan Bollywood Debut )

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का बॉलीवुड डेब्यू साल 2018 में हुआ। सारा की पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ 7 दिसंबर, 2018 को रिलीज हुई। इसमें सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में थे। ये मूवी दर्शकों को खूब पसंद आई। इसी महीने में 28 दिसंबर को सारा की दूसरी मूवी ‘सिम्बा’ रिलीज हुई। रणबीर सिंह के साथ इस फिल्म में सारा अली को दर्शकों ने खूब सराहा।

sara ali khan

अनन्या पांडे ( ananya pandey )
बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के डेब्यू को लेकर चर्चा साल 2018 में ही शुरू हो गई थी। आखिरकार अनन्या की पहली फिल्म बनी ‘स्टूडेंट आॅफ द इयर 2’। 10 मई, 2018 को रिलीज हुई करण जौहर की इस फिल्म से तारा सुतारिया ने भी डेब्यू किया। टाइगर श्राफ इसमें लीड रोल में थे। ये फिल्म युवा दर्शकों को रिझाने में कामयाब रही।

 

फीका रहा इनका डेब्यू

कुछ स्टार किड्स ऐसे भी हैं जिनका बॉलीवुड डेब्यू बेहद सफल नहीं कहा जा सकता है। इनमें सिंपल कापडिया के बेटे और अक्षय कुमार के रिलेटिव करण कापडिया का नाम शुमार है। उनकी डेब्यू फिल्म ‘ब्लैंक’ को कुछ खास सफलता नहीं मिली। हालांकि इसमें सन्नी देओल जैसे बड़े स्टार ने काम किया। अक्षय कुमार ने भी मूवी में एक गाना किया।

 

बॉलीवुड स्टार जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी ने इसी साल संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘मलाल’ से डेब्यू किया। भंसाली की भतीजी शर्मिन सहगल इस मैन फीमेल लीड के रोल में नजर आई। भंसाली के बैनर के बावजूद इस मूवी को बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी।

डेब्यू की लाइन में हैं और भी स्टार किड्स
इनके अलावा कई स्टार किड्स बॉलीवुड में एंट्री को तैयार हैं। इनमें बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर, पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला, पूनम ढिल्लन के बेटे अमोल ढिल्लन, अमरीशपुरी के पोते वर्धन पुरी, सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी, सनी देओल के बेटे करण जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Home / Entertainment / Bollywood / ‘कभी हां, कभी ना’ के बाद इन स्टार किड्स ने बॉलीवुड में की एंट्री, तीसरे के डेब्यू पर रोया परिवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.