फिल्मी सितारों के कुछ ऐसे ही फोटोशूट हैं, जिनको वो आज देखें तो शायद खुद भी कहें कि ये क्या फैशन है। ऐसा ही एक फोटोशूट 1996 में काजोल और रेखा ने एक मैगजीन के लिए कराया था। मैगजीन के कवर पर जो तस्वीर थी, उसने सबको चौंका दिया था। बॉलीवुड की उस वक्त की दो बड़ी एक्ट्रेस इस तस्वीर में एक ही स्वेटर में दिखीं थीं।
इस तस्वीर में गोविंदा और जूही चावला ने चमकदार रैपराउंड के अलावा कुछ नहीं पहना है। दोनों एक्टर्स की ड्रेस की वजह से ये फोटोशूट काफी चर्चा में रहा था।
करिश्मा कपूर 90 के दशक की सबसे कामयाब एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। उनका अक्षय खन्ना के साथ ये फोटोशूट आज भी चौंकाता है। इस तस्वीर को देखकर समझ सकते हैं कि इसमें क्या अजीब है।
अक्षय कुमार ने फिल्मफेयर के लिए ये फोटोशूट कराया था। जिसमें शर्टलैस अक्षय तीरों से घायल दिख रहे हैं।
शक्ति कपूर की ये ड्रेस उनके पूरे फोटोशूट को मजेदार बनाने के लिए काफी है। इस तरह सोफे पर लेटकर किसी अभिनेता का अंग प्रदर्शन शायद ही किसी ने देखा हो।
दिग्गज एक्टर जीनत अमान और जैकी श्रॉफ ने साल 1984 में एक पत्रिका के लिए फोटोशूट कराया था। एक तस्वीर में जैकी श्रॉफ और जीनत अमान लिपलॉक करते दिखे थे। जिसने इसे विवादास्पद बना दिया था।
इस फोटोशूट में ये क्या पोज है, ये समझना मुश्किल है। इसे देखकर यही पूछा जा सकता है कि ये दोनों करना क्या चाह रहे हैं।
Rizwan Pundeer