Gadar 2 Box Office Collection Day 33: फिल्म जवान की कमाई की सुनामी इस तरह है कि कोई भी फिल्म टिक ही नहीं पा रही, लेकिन सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने शाहरूख खान के तूफान को टक्कर दे रखा है।
Gadar 2 Box Office Collection day 33: गदर 2 के साथ ओएमजी 2 और जेलर रिलीज हुई थी, जिसका बॉक्स ऑफिस पर नामोनिशान नहीं है। वहीं ड्रीम गर्ल 2 भी आकर जाती हुई दिख रही है। सिर्फ सनी देओल की फिल्म को 33 दिन बीत गए हैं, जिसके बावजूद गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ तेज है।
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शाहरुख खान जवान के बुलेट ट्रेन की तेजी से जा रहे कलेक्शन के बीच लगातार कमाई करती हुई नजर आ रही है। आइए आपको बताते हैं कि गदर 2 ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, गदर 2 ने 33वें दिन यानी मंगलवार को 0.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का भारत में कलेक्शन 516.08 करोड़ हो गया है। वहीं इंडिया ग्रॉस की बात करें तो यह 608.5 करोड़ हो गया है। जबकि दुनियाभर में फिल्म का कलेक्शन 674 करोड़ पार है, जो कि ब्लॉकबस्टर कमाई है।
33 दिनों में कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते 284.63 करोड़ का कलेक्शन, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ का कलेक्शन, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़ का कलेक्शन, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो कि अभी भी जारी है।
ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 18 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में ₹ 100.01 करोड़ की कमाई की। यहां ड्रीम गर्ल 2 का 19वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कम होता जा रहा है।