शनिवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: 'गदर 2' और 'ड्रीम गर्ल 2' की तगड़ी कमाई, समांथा की 'कुशी' ने बटोरे सबसे ज्यादा नोट
मुंबईPublished: Sep 02, 2023 06:23:17 pm
Box Office collection Report: बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को गदर 2, ड्रीम गर्ल 2 के साथ अब कुशी आ गई है।
Box Office collection Report Saturday: सनी देओल की 'गदर 2', आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2', और अक्षय कुमार की 'OMG 2' ने शनिवार को भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बरकरार रखी है। वहीं साउथ के स्टार एक्टर विजय देवरकोंडा और समांथा की फिल्म 'कुशी' ने भी तगड़ा आगाज किया है।