Jawan की रिलीज से गदर 2 हुई फेल, OMG 2 का लुढ़का कलेक्शन, Dream Girl 2 भी रही शांत, अगस्त की पूरी रिपोर्ट
मुंबईPublished: Sep 02, 2023 02:14:40 pm
Box Office Collection: शाहरुख खान की ‘जवान’ की वजह से अगस्त में रिलीज हुई फिल्मों का कलेक्शन घट रहा है।


गदर 2 से लेकर ड्रीम गर्ल 2 तक सभी फिल्मों पर भारी पड़ी 'जवान'
Box Office Collection: बॉलीवुड के लिए यह पिछला महीना काफी शानदार रहा है। गदर 2 से OMG 2 तक लगभग सभी फिल्मों ने अच्छी कमाई की है और अब जब सितंबर में कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार हैं तो ऐसे में अगस्त में रिलीज हुई फिल्मों के बिजनेस पर इसका असर अभी से नजर आने लगा है। तो चलिए जानते हैं कि 'गदर-2' और Dream Girl का बिजनेस के साथ OMG 2 का कलेक्शन अगस्त में क्या था और जवान की रिलीज की खबर के बाद से पूरा कलेक्शन कैसे प्रभावित हुआ…