नई दिल्ली | सोशल मीडिया (Social Media) वैसे तो कई लोगों के लिए दुनिया से जुड़ने और अपने मन की बात लोगों तक पहुंचाने का जरिया है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला इंस्टाग्राम (Instagram) से सामने आया जहां लड़कों का 'Boys Locker Room' नाम एक अश्लील ग्रुप पाया गया जिसमें लड़कियों की फोटो अपलोड करके उसपर भद्दी और अश्लील बातें की जाती हैं। इस ग्रुप कुछ स्कूली बच्चों के द्वारा बनाया गया है जिसकी चैट वायरल होने के बाद ये मामला सामने आया। दिल्ली महिला आयोग ने इस बात की जानकारी होते ही तुरंत एक्शन लिया और दिल्ली पुलिस, इंस्टाग्राम को नोटिस जारी किया। जिसके बाद ट्विटर पर भी #boyslockerroom ट्रेंड कर रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी इसपर चिंता जताई है।
#boyslockerroom a telling tale of how toxic masculinity starts young! Underage boys gleefully planning how to rape & gangrape minor girls. Parents & teachers must address this with those Kids.. Not enough to ‘hang rapists’ .. we must attack the mentality that creates rapists! https://t.co/Jw4cFQ9gXM
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 5, 2020
सोशल मीडिया पर इस अश्लील ग्रुप की खबर सामने आने के बाद लड़कियां, पैरेंट्स सब चिंतित है। स्कूली छात्रों की इस तरह की मानसिकता बहुत ही भयावह है। स्वरा ने ट्वीट करके लिखा- युवा होने के दौरान ही जहर किस तरह से फैल रहा है ये #boyslockerroom बयां कर रहा है। इतने छोटे लड़के किस तरह से कम उम्र की लड़कियों के साथ रेप और गैंगरेप करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इनके माता-पिता और टीचर्स को ये बताना चाहिए। रेपिस्ट को फांसी पर लटकाना काफी नहीं है। हमें बलात्कारी बनाने वाली मानसिकता पर हमला करना चाहिए।
Breaking -
— Delhi Commission for Women - DCW (@DCWDelhi) May 4, 2020
DCW chief @SwatiJaiHind issues notice to Instagram and Delhi Police in the matter of a group named "boys locker room" being used by some miscreants to share objectionable pictures of minor girls and planning illegal acts such as rape of minor girls. #boyslockerroom pic.twitter.com/PyzxGCv7kt
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के इस ट्वीट के अलावा भी कई लोग इस अश्लील ग्रुप को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। ट्विटर पर #boyslockerroom ट्रेंड कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर ये ग्रुप दक्षिण दिल्ली के लड़कों द्वारा बनाया गया है जिसमें कम उम्र की लड़कियों की फोटो अपलोड कर उस पर भद्दी टिप्पणी और आपत्तिजनक बातें की जाती थीं। जिसका खुलासा एक लड़की ने किया है। अब इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस के साइबर अपराध सेल को दे दी गई है।