Gadar 2 के 'हर हर महादेव' और 'शिव तांडव' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, हटे ये 10 बड़े डायलॉग
मुंबईPublished: Aug 02, 2023 03:06:15 pm
Gadar 2: गदर 2 के रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 10 डायलॉग पर कैंची चला दी है आईये जानते हैं कौन से हैं वो डायलॉग…


गदर 2 के 10 बड़े डायलॉग पर सेंसर बोर्ड ने किए बड़े बदलाव
Gadar 2: दो बड़ी फिल्में 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। पहली है अक्षय कुमार की OMG 2. जिसमें अक्षय को भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त या उनका सबसे बड़ा दूत दिखाया जाएगा। दूसरी फिल्म है सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2'। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस मूवी के पहले पार्ट से लोगों की यादें जुड़ी हैं। नॉस्टैलजिया फीलिंग लेकर आने वाली इस फिल्म पर भी सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है और इसमें 10 कट्स लगाए हैं।