रणवीर सिंह को डांस करता देख खुद को रोक नहीं पाए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दुबई में एक्टर संग थिरकत आए नजर
वहीं आपको बताते चलें ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कुछ दिनों पहले 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसको रि-ट्वीट करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने बॉब ब्लैकमैन को फिल्म को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा था। विवेक ने ट्वीट में लिखा, "हमारी फिल्म द कश्मीर फाइल्स का समर्थन करने के लिए धन्यवाद बॉब ब्लैकमैन। कश्मीर नरसंहार के पीड़ितों के प्रति आपकी सहानुभूति अनुकरणीय है। मुझे उम्मीद है कि ब्रिटिश संसद के सांसदों को फिल्म दिखाई जा सकती है।"आपको बता दें, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर और दर्शन कुमार जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभायी हैं।Thanks @BobBlackman for supporting our film #TheKashmirFiles. Your empathy towards the victims of Kashmir Genocide is exemplary. I hope MPs of British parliament can be shown the film. https://t.co/yO9CZYmfi0
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 23, 2022