कास्टिंग डायरेक्टर ने किया सलमान खान की सादगी का खुलासा, 1 बीएचके फ्लैट में रहते हैं भाईजान
Published: Mar 20, 2023 11:13:30 am
Mukesh Chhabra Speaks About Salman Khan: कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लेकर खुलासा किया है कि वह काफी साधारण जिंदगी जीते हैं। उन्होंने कहा है कि सलमान खान बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जो हर वक्त किसी की भी मदद के लिए तैयार रहते हैं।


Casting Director Mukesh Chhabra Speaks About Salman Khan Simple Life, Says Actor Lives In 1BHK Flat
Mukesh Chhabra Speaks About Salman Khan: जब हम कोई फिल्म देखते हैं, तो हम उसमें कई बारीकियों पर ध्यान नहीं देते हैं। कहानी, स्क्रीन प्ले, निर्देशन, म्यूजिक, वेशभूषा के साथ-साथ फिल्म का एक और महत्वपूर्ण पहलू है कास्टिंग। किस भूमिका के लिए कौन सही है यह तय करना कास्टिंग कहलाता है। इस काम को करने वाले को कास्टिंग डायरेक्टर कहते हैं और हिंदी सिनेमा में ऐसे ही एक महान कास्टिंग डायरेक्टर हैं मुकेश छाबड़ा। आज इंडस्ट्री में मुकेश के नाम का एक खास दबदबा है। मुकेश ने छोटे अभिनेताओं से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन तक कई कलाकारों को कास्ट किया। हाल ही में मुकेश छाबड़ा ने यूट्यूब पर 'द रणवीर शो' चैनल को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने कास्टिंग के क्षेत्र में अलग-अलग अनुभव शेयर किए। साथ ही उन्होंने इस इंटरव्यू में सलमान खान के बारे में कई नई बातों का खुलासा किया है।