scriptरेप आरोप मामले में आलोक नाथ को नोटिस भेजने की तैयारी में CINTAA | CINTAA to send notice to Alok Nath in MeeToo case of Vinta nanda | Patrika News

रेप आरोप मामले में आलोक नाथ को नोटिस भेजने की तैयारी में CINTAA

locationमुंबईPublished: Oct 09, 2018 01:04:36 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

विंटा नंदा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में बताया है कि कैसे आलोक नाथ ने 1994 में शो ‘तारा’ के दौरान उनके साथ रेप किया।

Alok nath

Alok nath

फिल्म जगत और टीवी में संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर अभिनेता आलोक नाथ पर राइटर और फिल्ममेकर विंटा नंदा ने रेप का आरोप लगाया है। विंटा ने फेसबुक पर एक खुले खत में अपनी आपबीती सुनाई। अब विंटा के इन आरोपों पर विचार करते हुए CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) ने आलोक नाथ को नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है।

नोटिस भेजने की तैयारी:
CINTAA के सदस्य एक्टर सुशांत सिंह ने एक ट्वीट कर कहा है कि एसोसिएशन आलोक नाथ को नोटिस भेजेगा। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि CINTAA विंटा के सपोर्ट में है। साथ ही बताया जा रहा है कि इस मामले में आलोक नाथ को अपना पक्ष रखने के लिए भी कहा जाएगा।

https://twitter.com/vintananda?ref_src=twsrc%5Etfw

विंटा ने लगाए ये आरोप:

विंटा नंदा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में बताया है कि कैसे आलोक नाथ ने 1994 में शो ‘तारा’ के दौरान उनके साथ रेप किया। हालांकि इस पोस्ट में विंटा ने आलोकनाथ का कहीं नाम नहीं लिया, उन्होंने हैशटैग #Sanskaari शब्द का इस्तेमाल किया है। वहीं आलोक नाथ ने इस मामले पर सफाई देते हुए इसे गलत बताया है।
रेप के साथ नृशंस व्यवहार भी:
विंटा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि वह एक रात पार्टी से निकलकर नशे की हालत में घर जा रही थीं तो उन्होंने गाड़ी रोककर उन्हें लिफ्ट देने के लिए ऑफर किया। उन्होंने लिखा,’मैं विश्वास करके गाड़ी में बैठ गई। इसके बाद मुझे हल्का-हल्का याद है। मुझे याद है कि और ज्यादा शराब मेरे मुंह में डाली गई और काफी हिंसा की गई। अगली सुबह मैं जब उठी तो मुझे काफी दर्द हो रहा था। मेरा सिर्फ रेप ही नहीं किया गया था बल्कि मुझे मेरे घर ले जाकर और नृशंस व्यवहार किया गया। मैं अपने बिस्तर से उठ नहीं पाई। मैंने अपने कुछ दोस्तों को इस बारे में बताया, लेकिन सभी ने मुझे इसे भूलने और आगे बढ़ने की सलाह दी।’
रेप आरोप मामले में आलोक नाथ को नोटिस भेजने की तैयारी में CINTAA

इसलिए रहीं अब तक चुप:
विंटा ने उस वजह का भी खुलासा किया है कि वह अब तक इस मामले में चुप क्यों थीं। उन्होंने बताया, ‘मैं जब नई सीरीज़ में काम कर रही थी तो मुझे इस शख्स ने अपने घर बुलाया और मैं फिर प्रताड़ित होने के लिए उसके घर चली गई। मुझे नौकरी चाहिए थी (क्योंकि मेरी कंपनी पहले ही बंद हो चुकी थी) और मैं उस नौकरी को छोड़ना नहीं चाहती थी क्योंकि मुझे पैसों की ज़रूरत थी…लेकिन इसके बाद मैंने नौकरी छोड़ दी..।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो