scriptcoronavirus:कोरोना वायरस के फैलने का कारण बन सकती हैं मक्खियां, अमिताभ ने ट्वीट कर किया बड़ा खुलासा | coronavirus:Amitabh Bachchan tweeted on coronavirus viral big disclosu | Patrika News

coronavirus:कोरोना वायरस के फैलने का कारण बन सकती हैं मक्खियां, अमिताभ ने ट्वीट कर किया बड़ा खुलासा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2020 09:47:54 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

अमिताभ ने ट्वीट कर किया बड़ा खुलासा कही बड़ा बात
वायरल हुआ वीडियो

amitabh_1.jpg

नई दिल्ली। कोरोना (coronavirus:)की रोकथाम के लिए 21 दिन के लॉक डाउन को लेकर लोगों के मन मे कई सवाल हैं, जिनका जवाब शासन-प्रशासन मीडिया के माध्यम से लगातार दे रहा है, प्रधानमंत्री खुद हर गतिविधी पर नज़र बनाए हुए हैं।

https://twitter.com/TheLancet?ref_src=twsrc%5Etfw

ऐसे में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट करके सबका ध्यान इस ओर खीचा है, यहां तक कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमिताभ बच्चन के ट्वीट को रीट्वीट किया है। दरअसल अमिताभ ने चीन के एक रिसर्च का हवाला देते हुए ये कहा है कि जिस कोरोना वायरस से हमारा पूरा देश जूझ रहा है वह मक्खियों से भी फैल सकता है,

रिसर्च में ये बताया गया है कि कोरोना का वायरस मानव मल में कई हफ्तों तक जिंदा रह सकता है और उस मल से मक्खी किसी भी खाने-पीने के समान, फल, सब्जी को दूषित कर सकती है, इस लिए खुले में शौच से परहेज करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो