scriptक्राइम ड्रामा फिल्म ‘यारा’ का ट्रेलर रिलीज, फ्रेंडशिप डे पर होगी स्ट्रीम, दिखेगा दोस्ती का जुनून | Crime Dram movie Yaara trailer released, streaming on Friendship Day | Patrika News

क्राइम ड्रामा फिल्म ‘यारा’ का ट्रेलर रिलीज, फ्रेंडशिप डे पर होगी स्ट्रीम, दिखेगा दोस्ती का जुनून

locationमुंबईPublished: Jul 13, 2020 09:39:06 pm

ट्रेलर में फागुन, मितवा, रिजवान और बहादुर की कहानी है जो बड़े होकर दोस्ती और अपराध में भागीदार बनते हैं। लेकिन उनकी दोस्ती को जिंदगी की एक कठिन परीक्षा से गुज़रना पड़ता है।

क्राइम ड्रामा फिल्म 'यारा' का ट्रेलर रिलीज, फ्रेंडशिप डे पर होगी स्ट्रीम, दिखेगा दोस्ती का जुनून

क्राइम ड्रामा फिल्म ‘यारा’ का ट्रेलर रिलीज, फ्रेंडशिप डे पर होगी स्ट्रीम, दिखेगा दोस्ती का जुनून

मुंबई। श्रुति हसन, विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, केन बसुमतारी और संजय मिश्रा के अभिनय से सजी फिल्म ‘यारा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन और सुनीर खेतरपाल निर्मित यह फिल्म जी 5 पर फ्रेंडशिप डे यानी की 30 जुलाई को रिलीज होगी।

https://twitter.com/hashtag/Yaara?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रेलर में फागुन, मितवा, रिजवान और बहादुर की कहानी है जो बड़े होकर दोस्ती और अपराध में भागीदार बनते हैं। लेकिन उनकी दोस्ती को जिंदगी की एक कठिन परीक्षा से गुज़रना पड़ता है। ‘यारा’ एक क्राइम ड्रामा है जो चार कुख्यात अपराधियों के बीच स्थायी दोस्ती का परीक्षण करती है। नेपाल-भारत सीमा के पार जद्दोजहद करने वाले इस चौकड़ी गैंग के 4 दोस्तों की सफलता और असफलता की कहानी दिखाते हुए आपको यूपी में समय में वापस ले जाएगी। फिल्म फ्रेंच फीचर फिल्म ‘ए गैंग स्टोरी’ का रिमेक है।

इस मूवी को लेकर विद्युत जामवाल का कहना है,’यह दोस्ती की कहानी है जो हम सभी अपने जीवन में अनुभव करते हैं। इस फ्रेंडशिप डे पर, आप ‘यारा’ में 4 पात्रों में से एक से संबंधित महसूस करेंगे क्योंकि चोकड़ी गैंग द्वारा आपको एक ऐसे सफ़र पर ले जाया जाएगा जिससे हम सभी संबंधित महसूस कर सकेंगे।’

अमित साध का कहना है,’यारा एक क्राइम ड्रामा है जो चार कुख्यात दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, उन्होंने एक दूसरे को नहीं चुना है, बल्कि भाग्य ने उन्हें एक दूसरे के लिए चुना है। समय उनकी दोस्ती की परीक्षा लेगा। कहानी में मेरे किरदार से जुड़ा एक ट्विस्ट है, इसलिए दर्शकों को यह फ़िल्म अवश्य देखनी चाहिए। यह पेचीदा किस्सा कहानी की तीव्रता, जुनून से प्रेरित और उनकी दोस्ती के रिश्ते पर एक्सपेरिमेंट करेगा।’

विजय वर्मा कहते हैं,’हमारी दोस्ती के अविश्वसनीय बंधन के लिए दुनिया हमें (यारा) जानेगी। अपराध में भागीदार दोस्तों की एक ऐसी कहानी पेश की जाएगी जो अंततः समय की परीक्षा होगी। यारा को फ्रेंडशिप डे पर रिलीज़ किया जाएगा।’ श्रुति हासन का कहना है कि यारा एक अनूठी भावुक कहानी है जिसमें कई वर्षों की कहानी शामिल है। चार लड़कों की कहानी में, मैं अकेली महिला हूं और मेरा किरदार प्लॉट ट्विस्ट में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मेरा इस प्रोजेक्ट पर काम करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा है, खासकर हमारे निर्देशक तिग्मांशु सर के साथ।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो