पठान ने बदली दीपिका पादुकोण की किस्मत, हाथ लगीं 5 धांसू मेगा बजट फिल्में

Deepika Padukone: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई के झंडे गाड़ रही है। फिल्म में जहां पहली बार शाहरुख खान ने बतौर एक्शन हीरो के रोल में धमाका किया तो वहीं दीपिका पादुकोण भी ग्लैमर लुक के साथ एक्शन के साथ धमाकेदार अंदाज में नजर आईं। फिल्म पठान ने दीपिका पादुकोण की किस्मत ही बदल दी है। एक्ट्रेस के हाथ लगीं हैं 5 धांसू मेगा बजट फिल्में।

नई दिल्ली

Updated: February 23, 2023 04:19:03 pm

Deepika Padukone 5 Big Mega Budget Films: 54वें दिन 1045 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी फिल्म पठान की ह्यूज सक्सेस से फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को काफी फायदा हुआ है। फिल्म के मैन हीरो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने जहां फिल्म पठान से एक्शन हीरो के तौर पर धमाकेदार एंट्री ली है। तो वहीं इस फिल्म से जॉन अब्राहम को भी धांसू विलेन के रोल में लोगों ने खूब पसंद किया। साथ ही फिल्म की ग्लैमरस और गॉर्जियस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को तो फिल्म से सबसे ज्यादा फायदा मिला। फिल्म पठान के पहले सॉन्ग बेशर्म रंग रिलीज होते ही दीपिका को इतनी लाइमलाइट मिली की इसे संभाल पाना बेहद मुश्किल था। बायकॉट बॉलीवुड और भगवा बिकिनी के विवाद के चलते दीपिका ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसके साथ ही दीपिका को इसका भरपूर फायदा भी हुआ। फिल्म पठान की ग्रैंड सक्सेस के दीपिका पादुकोण के हाथ लगी हैं 5 बड़ी बजट की मेगा बजट फिल्में।
Deepika Padukone Upcoming Movies

'लेडी सिंघम' - सबसे पहले बात करते हैं रोहित शेट्टी की धूम-धड़ाके वाली फिल्म लेडी सिंघम (Lady Singham) की। रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में लेडी सिंघम के रूप में पुलिस ऑफिसर के रोल में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। दीपिका के अनाउंसमेंट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म में दीपिका पहली बार कॉप का रोल प्ले करती नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें

पठान की आंधी, शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की फिल्म की धांसू कमाई जारी



'प्रोजेक्ट के' - साइंस फिक्शन फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) में दीपिका पादुकोण (Deepika) 'प्रभास' (Prabhas) के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में दीपिका के अलावा साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड महानायक 'अमिताभ बच्चन' (Amitabh Bachchan) लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के पहले हिस्से में दिखाया जाएगा कि किस तरह से दुनिया और संघर्ष को स्थापित किया जाएगा। वहीं, इसके दूसरे हिस्से में पहले हिस्से की कहानी को जोड़ा जाएगा। प्रोजेक्ट के फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी।


'जवान' - 'शाहरुख खान' (Shah Rukh Khan) और 'दीपिका पादुकोण' (Deepika Padukone) की जबरदस्त जोड़ी आपको फिल्म पठान के बाद एक और फिल्म में जल्द ही मिलने वाली है। ये कह सकते है कि चैन्नई एक्प्रेस और पठान की ह्यूज सक्सेस के बाद से ही शाहरुख खान एकट्रेस दीपिका पादुकोण को अपना लकी चार्म मानने लगे हैं। इसलिए किंग खान की फिल्म 'जवान' (Jawan) में भी दीपिका नजर आएंगी। हालांकि फिल्म की लीड हीरोइन 'नयनतारा' (Nayanthara) हैं। इस फिल्म में दीपिका एक कैमियो करती नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें

'किसी का भाई किसी की जान' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, हैंडसम हंक सलमान खान ने जीता फैंस का दिल



'फाइटर' - 'शाहरुख खान' (SRK) की तरह लगता है फिल्म पठान के निर्देशन 'सिद्धार्थ आनंद' (Siddharth Anand) भी दीपिका पादुकोण को अपने लिए लकी मानते हैं। यही वजह है कि 'पठान' (Pathaan) की सक्सेस के बाद वह दीपिका के साथ एक और फिल्म करने का फैसला कर चुके हैं। फिल्म 'फाइटर' (Fighter) में ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आएंगी दीपिका। यह फिल्म 2024 को रिलीज की जाएंगी।

mp-twitter width="375" height="472" layout="responsive" data-tweetid="1625835505593028610" >
'ब्रम्हास्त्र पार्ट-2' - अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' (Brahmastra Part One) के दूसरे पार्ट में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के बाद अब दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल हो चुका है। फिल्म में दीपिका, अमृता (Brahmastra Part Two: Dev) के रोल में नजर आएंगी। अमृता जोकि फिल्म 'ब्रम्हास्त्र पार्ट-2 देव' में रणबीर की मां बनी हैं। जिनका चेहरा अभीतक फिल्म ब्रम्हास्त्र के पहले पार्ट में नहीं दिखाया गया था।

यह भी पढ़ें

ओटीटी से पहले टीवी चैनल पर फ्री में देखें शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान



बहरहाल, दीपिका पादुकोण की फैन फॉलोइंग और चार्म लोगों के बीच इतना बढ़ गया है कि वह अब किसी भी फिल्म में झलक तक दिखा दें तो वह फिल्म सुपर हिट हो ही जाती है। इंस्टाग्राम पर दीपिका के 72.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। तो वहीं ट्विटर पर दीपिका के 27.2 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं। फैंस को दीपिका की फिल्म प्रोजेक्ट के, जवान, ब्रम्हास्त्र-2, लेडी सिंघम और फाइटर का बेसब्री से इंतजार है। अब दीपिका पादुकोण हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) उर्फ 'द रॉक' (The Rock) के साथ 12 मार्च को ऑस्कर (Oscar 2023) में बतौर प्रेजेंटर नजर आएंगी। दीपिका ने आज ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर करके खुशखबरी दी है।

होम /बॉलीवुड

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Wrestlers Protest: खाप पंचायत का सरकार को अल्टीमेटम, 9 जून तक बृजभूषण हो गिरफ्तार वर्ना...कर्नाटक कैबिनेट का फैसला, सभी पांच गारंटी 1 जुलाई से होंगी लागू, जानें क्या हैं ये योजनाएंManipur Violence: अमित शाह की वार्निंग का दिखा असर, मणिपुर में लोगों ने पुलिस को सौंपी 140 राइफल और ग्रेनेडअध्यादेश विवाद : केजरीवाल का कांग्रेस को कड़ा संदेश, पार्टी तय करे लोकतंत्र के साथ है या पीएम मोदी केThailand Open Badminton : किरन जॉर्ज का सफर समाप्त, लक्ष्य इस सीजन पहली बार सेमीफाइनल मेंमनीष सिसोदिया को एक दिन की जमानत, बीमार पत्नी से मिलने की कोर्ट ने दी इजाजत'मोहब्बत की दुकान' से बदल रहा देश का मूड! राहुल गांधी के बदले अंदाज से BJP क्यों है परेशान?नए संसद भवन में 'अखंड भारत' का नक्शा देख पड़ोसी देशों की बढ़ी टेंशन
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.