एक्ट्रेस की स्टाइलिश शालीना नथानी ने बताया था कि एक बार कान फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस की ड्रेस खो गई थी। उस ड्रेस को उन्हें पहले दिन पहनना था और वो नहीं मिली। कांस के लिए दीपिका पादुकोण और उनकी टीम न्यू यॉर्क से लंदन पहुंचे तो उन्हें पता चला कि एक्ट्रेस की वो ड्रेस खो गई है जिन्हें उन्हें पहले दिन पहनना है। ये सुनते ही सब सदमे में चले गए कि अब क्या होगा। एक्ट्रेस को तो मानों शॉक लग गया हो। उस समय उनकी स्टाइलिश को समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें और कैसे हैंडल करें।

स्टाइलिश ने आगे बताया कि, किसी भी परेशानी के लिए हमारे पास पहले से बैकअप तैयार रहता है, लेकिन ओरिजिनल ड्रेस के न मिलने पर कोई भी खुश नहीं था। दीपिका की ड्रेस को लेकर पूरी स्ट्रैटजी बदलनी पड़ी और फिर जो ड्रेस एक्ट्रेस को बाद में पहननी थी, उसे पहले पहनाया गया। खैर, बाद में दीपिका की खोई हुई ड्रेस मिल गई थी और बाद में इसे उन्हें वहां भेज दिया गया। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन साड़ी पहनकर एंट्री की। इस फेस्टिव की शुरुआत दीपिका पादुकोण ने अपने साथ के दूसरी जूरी मेंबर्स संग डिनर नाइट एन्जॉय करते हुए की।