scriptमीटू और मॉब लिंचिंग के सवाल पर भड़की दीपिका, खिलाड़ियों और बिजनेसमैन को लेकर कह दी ऐसी बात | Deepika padukone statement over Mob lynching and MeToo | Patrika News

मीटू और मॉब लिंचिंग के सवाल पर भड़की दीपिका, खिलाड़ियों और बिजनेसमैन को लेकर कह दी ऐसी बात

locationमुंबईPublished: Oct 10, 2019 06:05:16 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

दीपिका पादुकोण ने हाल में एक शो के दौरान मॉब लिंचिंग और मीटू जैसे मुद्दों पर बात की।

Deepika padukone

Deepika padukone

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल में एक शो के दौरान मॉब लिंचिंग और मीटू जैसे मुद्दों पर बात की। दरअसल दीपिका हाल ही शेखर गुप्ता के शॉ ‘ऑफ द कफ’ टॉक शो में पहुंची। बता दें कि पिछले दिनों मणिरत्नम और अनुराग कश्यप सहित लगभग 50 हस्तियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखा था। इस पत्र में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई थी।

 

मीटू और मॉब लिंचिंग के सवाल पर भड़की दीपिका, खिलाड़ियों और बिजनेसमैन को लेकर कह दी ऐसी बात
जब दीपिका से पूछा गया कि वे इस तरह के मुद्दों से खुद को अलग क्यों रखती हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वह वो काम करना पसंद करती हैं जहां उन्हें बदलाव की उम्मीद होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने दृष्टिकोण को सार्वजनिक रूप से साझा नहीं कर रही हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि उनके पास इन मुद्दों पर विचार नहीं है।

 

मीटू और मॉब लिंचिंग के सवाल पर भड़की दीपिका, खिलाड़ियों और बिजनेसमैन को लेकर कह दी ऐसी बात

साथ ही दीपिका ने टॉक शो के दौरान मीडियाकर्मियों से भी सवाल किया कि वे व्यवसायियों और खिलाड़ियों से इन विषयों और विवादों पर राय क्यों नहीं मांगते हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा बॉलीवुड सेलेब्स से ही उम्मीद की जाती है कि वे हर बात पर अपनी राय देंगे। बिजनेसमैन या खिलाड़ियों से ऐसे सवाल क्यों नहीं पूछे जाते। क्यों कोई रतन टाटा से नहीं पूछता है कि वह आरे के बारे में क्या सोचते हैं। खिलाड़ियों से #MeToo के बारे में क्यों नहीं पूछा जाता है?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो