बॉलीवुड

दीपिका पादुकोण ने बताई सलमान-शाहरुख की फिल्में क्यों हुई फ्लॅाप, कहा- महिलाओं का दौर शुरू हो चुका है…

Deepika Padukone इस बुधावर को ‘द डॉट दैट वेन्ट फॉर ए वॉक’ के बुक लॉन्च में पहुंची। इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए एक्ट्रेस ने फिल्मों की सफलता पर बातचीत की।

Jan 18, 2019 / 12:00 pm

Riya Jain

deepika padukone talk about khans flop movies and women based movies

दीपिका पादुकोण इस बुधावर को ‘द डॉट दैट वेन्ट फॉर ए वॉक’ के बुक लॉन्च में पहुंची। इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए एक्ट्रेस ने फिल्मों की सफलता पर बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे लिए यह कहना बहुत अद्भुत होगा कि इस वक्त महिला प्रधान फिल्में बेहतरीन काम कर रही हैं लेकिन जब रचनात्मकता की बात आती है तो हमें पुरुष और महिला के दायरे से आगे बढ़कर देखने की जरूरत है।’

 

‘हिचकी’, ‘तुम्हारी सुलू’, ‘राजी’ और ‘पीकू’ जैसी महिला प्रधान फिल्मों ने बेहतरीन काम किया है जबकि बिग स्टार्स की बड़ी बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं। दीपिका ने कहा ‘ मेरे लिए सभी कुछ फिल्म की स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है।’

deepika-padukone-movies

उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म के बारे में है। यह अलग चीज है की जो फिल्में खान्स ने की वे सफल नहीं हुईं जबकि ‘अंधाधुन’ जैसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। इसलिए सब कुछ स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है लेकिन हां, मैं एक ऐसा ट्रेंड देखती हूं जहां महिला प्रधान फिल्में अच्छा काम कर रही हैं।’

 

deepika-padukone-controversies

दीपिका ने कहा कि अब फिल्म निर्माता भी महिला प्रधान फिल्मों को लेकर अधिक मुखर हुए हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘आज हम इस स्थान पर है जहां निर्देशक किरदारों में बदलाव कर रहे हैं। यदि आपकी कहानी प्रधान है और अचानक निर्देशक कहते हैं कि मुझे इसमें बदलाव करने दो और इसे महिला प्रधान करने दो। आपने सुना होगा कि कोई फिल्म दो-तीन साल पहले किसी पुरुष कलाकार को ऑफर की गई और अब वह फिल्म किसी अभिनेत्री को दी गई, जो कि बहुत बड़ी उपलब्धि है।’

Home / Entertainment / Bollywood / दीपिका पादुकोण ने बताई सलमान-शाहरुख की फिल्में क्यों हुई फ्लॅाप, कहा- महिलाओं का दौर शुरू हो चुका है…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.