scriptड्रग मामले में एनसीबी से पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण को दी जाएगी एक्स्ट्रा सिक्योरिटी, आज रात गोवा से चार्टर प्लेन से पहुंचेंगी मुंबई | Deepika Padukone Will Get Extra Security During Interrogation Of NCB | Patrika News

ड्रग मामले में एनसीबी से पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण को दी जाएगी एक्स्ट्रा सिक्योरिटी, आज रात गोवा से चार्टर प्लेन से पहुंचेंगी मुंबई

Published: Sep 24, 2020 07:07:29 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

ड्रग मामले में मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को एनसीबी की तरफ से समन भेज दिया गया है। 25 सितंबर को दीपिका से एनसीबी पूछताछ करेगी। ऐसे में एक्ट्रेस को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देने की बात सामने आई है।

ncb_thumb.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन मिलने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी जांच और तेज कर दी हैं। ड्रग केस में सामने आए नामों में से दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह को समन भेजा जा चुका है। जिसकी वजह से शूटिंग के लिए बाहर कई कई अभिनेत्रियां मुंबई वापस लौंट रही हैं। सभी की नज़रें इस वक्त इन सभी अभिनेत्रियों पर अटकी हुई हैं। इस सभी हीरोइनों में से सबसे बड़ा नाम दीपिका पादुकोण है। जिनसे कल यानी कि 25 सितंबर को एनसीबी पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि आज रात वह अपने प्राइवेट जेट से मुंबई पहुंचेगीं।

 

जानकारी के अनुसार दीपिका पादुकोण को एक्ट्रा सिक्योरिटी मिलने की खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दीपिका के मुबंई वाले घर के बाहर भी सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है। सुरक्षा के चलते दीपिका को उनके घर और फिर एनसीबी दफ्तर में पेश किया जाएगा। आज दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताछ की जानी थी, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के चलते उन्हें शुक्रवार तक का समय दिया गया है।

 

आपको बता दें दीपिका और उनकी मैनेजर की करिश्मा की एक चैट सामने आई है। यह चैट 2017 की है। जिसमें दीपिका अपनी मैनेजर संग ड्रग के लेन-देन को लेकर बात कर रही हैं। इस पूरे मामले में अभी तक एनसीबी ने कुल 7 लोगों को समन जारी किया है। जिनसे अलग-अलग तारीख पर पूछताछ की जाएगी। वहीं 26 सितंबर को सारा और श्रद्धा से एनसीबी पूछताछ करेगी। सारा आज शाम गोवा से मुंबई वापस लौंट चुकी हैं। वहीं एक्ट्रेस दिया मिर्जा पर भी ड्रग लेने का आरोप लगाया गया है। लेकिन अभिनेत्री ने इन सभी बयानों को गलत बताया है। उनका कहना है कि उन्होंने कभी ड्रग का सेवन नहीं किया है। ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो