scriptDemonetisation Impact : एटीएम की लाइन में अनिल कपूर, प्रशंसकों संग ली सेल्फी | Demonetisation Impact : Anil Kapoor Clicks Selfies With Fans In ATM Line | Patrika News
बॉलीवुड

Demonetisation Impact : एटीएम की लाइन में अनिल कपूर, प्रशंसकों संग ली सेल्फी

नोट बंदी ने सबको एक बराबर पर ला खड़ा किया है, क्या छोटा-बड़ा, क्या अमीर, क्या गरीब, क्या आम, क्या खास…अनिल कपूर ताजा उदाहरण हैं…

Dec 01, 2016 / 03:31 pm

dilip chaturvedi

anil kapoor

anil kapoor

मुंबई। नोटबंदी ने सभी को एक लाइन में लाकर खड़ा कर दिया है चाहे आम जनता हो या मशहूर हस्तियां। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर भी एटीएम से कुछ पैसे निकालने पहुंचे, जहां उन्होंने लाइन में लगे अपने कुछ प्रशंसकों के साथ सेल्फी ली। बताया जा रहा है कि एटीएम की लाइन में खड़े अनिल कपूर देखकर आम लोग बेहद खुश नजर आए। इतना ही नहीं, अनिल कपूर के लाइन में खड़े होने से आम लोगों का भी बल मिला है।


गौरतलब है कि अनिल ने गुरुवार को ट्विटर पर दो महिला प्रशंसकों के साथ अपनी एक तस्वीर रीट्वीट की, जिसमें वह काले रंग की जैकेट पहने अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। अनिल ने ट्विटर पर लिखा, “एटीएम लाइन में सेल्फी ले रहा हूं… नोटबंदी के कारण मुझे आप लोगों से मुलाकात करने का मौका मिला।”


अनिल जल्द ही अनीस बाज्मी द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म ‘मुबारकां’ में दिखाई देंगे। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसमें अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज और अथिया शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। गोयाकि इस फिल्म में चाचा-भतीजा यानी अनिल कपूर और अर्जुन पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे।

Home / Entertainment / Bollywood / Demonetisation Impact : एटीएम की लाइन में अनिल कपूर, प्रशंसकों संग ली सेल्फी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो