बॉलीवुड

रहने के लिए नहीं था घर, गैरेज में कटती थी रातें, पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र

धर्मेंद्र एक बार इंडियन आइडियल के मंच पर पहुंचे थे, जहां वह अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बेहद भावुक हो गए थे

Apr 20, 2022 / 03:29 pm

Sneha Patsariya

धर्मेंद्र बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक हैं। उनके बेहतरीन अभिनय का हर कोई दीवाना है। धर्मेंद्र हिंदी फिल्मों में अपनी मजबूत कद-काठी और एक्शन के लिए “हीमैन” के नाम से भी जाने जाते हैं। धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और लोग उनकी फिल्में देखना बहुत पसंद करते हैं। धर्मेंद्र ने अपने अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज किया है। भले ही धर्मेंद्र एक सफल अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं परंतु इनकी इस सफलता के पीछे इनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष की कहानी छुपी हुई है।
धर्मेंद्र को अपनी मंजिल हासिल कर पाना इतना आसान नहीं रहा था। एक बार धर्मेंद्र अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बेहद भावुक हो गए थे। उन्होंने बताया था कि उनको किन-किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा।
दरअसल, एक बार जब वो इंडियन आइडियल शो 11 के मंच पर पहुंचे थे तो अपनी संघर्ष के दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा, ”मैं अपने शुरुआती दिनों में गैरेज में सोया करता था। मेरे पास घर नहीं था मुंबई में रहने के लिए, लेकिन पैसे कमाने की चाह हमेशा से मेरे अंदर थी जिस वजह से मैं पार्ट टाइम जॉब ड्रिलिंग फर्म में करता था जहां मुझे 200 रुपये मिलते थे।”
आगे उन्होंने बताया ”मैं स्कूल के बाद अक्सर एक पुल के पास जाया करता था जहां मैं अपनी मंजिल के बारे में सोचता था। घंटों बैठा रहता था। लेकिन आज जब मैं वहां जाता हूं तो एक आवाज सुनाई देती है। धर्मेद्र तू एक्टर बन गया।” आपको बता दें कि धर्मेद्र पंजाब के जाट परिवार से ताल्लुकात रखते हैं। धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआती दिनों में कई हिट फिल्में दी हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे” से अभिनय की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
धर्मेंद्र ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही जगह बनाई है और वह कई दशकों से अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से ही फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में फूल और पत्थर, अनुपमा, सीता और गीता, यमला पगला दीवाना जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है और लोग उनके अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं।
धर्मेंद्र ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही जगह बनाई है और वह कई दशकों से अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से ही फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में फूल और पत्थर, अनुपमा, सीता और गीता, यमला पगला दीवाना जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है और लोग उनके अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं।
यह भी पढ़ें

जानिये पाकिस्तान की रेडलाइट एरिया ‘हीरा मंडी’ की सचाई, जिस पर मूवी बना रहे हैं संजय लीला भंसाली

Home / Entertainment / Bollywood / रहने के लिए नहीं था घर, गैरेज में कटती थी रातें, पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.