Dharmendra Instagram Post for Vinesh Phogat: बॉलिवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन एक्टर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं। इसी बीच धर्मेंद्र ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई घोषित होने के बाद भी एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए धर्मेंद्र काफी इमोशनल होते हुए नजर आए। धर्मेंद्र के इस पोस्ट की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
धर्मेंद्र ने विनेश फोगाट के रिटायरमेंट पर शेयर किया नोट
धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर विनेश फोगाट के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्टर ने विनेश फोगाट की एक फोटो को शेयर करते हुए प्यारा और इमोशनल नोट भी लिखा है। फोटो को पोस्ट करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, “प्यारी बेटी विनेश, हमें यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है। तुम इस धरती की एक साहसी बेटी हो। हम तुमसे प्यार करते हैं और हमेशा तुम्हारे स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करते हैं। अपने परिवार और अपने प्यारे लोगों के लिए खुश रहो, स्वस्थ रहो और मजबूत बनो।”
धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर फैंस ने लुटाया प्यार
धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर उनके फैंस भर-भरके कॉमेंट कर रहे हैं। कई फैंस ने हार्ट इमोजी को शेयर किया है। एक्टर के कुछ फैंस ने लिखा, ‘सर वो जीत गई बिना लड़ें, कुछ वजन से कोई अयोग्य नहीं होता!! योग्यता किसी मेडल की मोहताज नहीं है। पूरे देश को अपनी लाडली बेटी पर गर्व है। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमें आप पर गर्व है।’