Dhinchak Pooja का नया गाना 'Nache Jab Kudi Dilli Di' रिलीज हो चुका है। उनका यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है। गाने के वीडियो में पूजा पंजाबी डांस ग्रुप के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। इस गाने को यूट्यूब पर 140000 बार देखा जा चुका है। पर हमेशा की तरह पूजा ने इस गाने के बोल इतने हैं कि आप भी सुनेंगे तो हंस पड़ेंगे।
बता दें इस गाने के बोल ढिंचैक पूजा ने लिखे हैं। साथ ही गाने का म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है। पूजा ने ही इस वीडियो का निर्देशन भी किया है और वह ही इस गीत की प्रोड्यूसर भी है।