scriptब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धूम’ ने पूरे किए 16 साल, उदय और ईशा हुए भावुक | Dhoom movie completes 16 years of release in 2020 | Patrika News

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धूम’ ने पूरे किए 16 साल, उदय और ईशा हुए भावुक

locationमुंबईPublished: Aug 28, 2020 09:51:58 pm

फिल्म से जुड़ी बीती बातों को याद करते हुए उदय ने एक वीडियो साझा किया जिसमें बाईक से पीछे करने का एक दृश्य है। फिल्म के निर्देशक संजय ने लिखा, 16 साल पहले आज ही के दिन मैं रोमांचित, नवर्स और कॉन्फिडेंट था और अगले दिन 27 अगस्त को धूम रिलीज हुई।

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धूम' ने पूरे किए 16 साल, उदय और ईशा हुए भावुक

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धूम’ ने पूरे किए 16 साल, उदय और ईशा हुए भावुक

मुंबई। ब्लॉकबस्टर फिल्म धूम ने गुरुवार को अपने 16 साल पूरे कर लिए। इस खास मौके पर फिल्म के कलाकार ईशा देओल और उदय चोपड़ा में इसमें काम करने के अपने अनुभवों को याद किया। इंस्टाग्राम पर फिल्म में निभाए अपने किरदार की एक तस्वीर को साझा करते हुए ईशा ने लिखा, ‘धूम और धूम गर्ल बनने के 16 साल पूरे हो गए। प्यार के साथ दिलबरा।’ संजय गढ़वी द्वारा निर्देशित इस एक्शन-पैक्ड फिल्म में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और रिमि सेन जैसे कलाकार भी थे।

फिल्म से जुड़ी बीती बातों को याद करते हुए उदय ने एक वीडियो साझा किया जिसमें बाईक से पीछे करने का एक दृश्य है। फिल्म के निर्देशक संजय ने लिखा, 16 साल पहले आज ही के दिन मैं रोमांचित, नवर्स और कॉन्फिडेंट था और अगले दिन 27 अगस्त को धूम रिलीज हुई।

फिल्मकार-लेखक विजय कृष्ण आचार्य ने धूम फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्मों के लिए पटकथा लिखने के साथ ही तीसरी फिल्म का निर्देशन भी किया था। फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म के सालगिरह पर उन्होंने फिल्म के लिए सार्वजनिक प्रतिक्रिया को याद किया।

पहली धूम साल 2004 में 27 अगस्त को रिलीज हुई थी। इसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, ईशा देओल, रिमी सेन और उदय चोपड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थी।

इंडस्ट्री में विक्टर के नाम से मशहूर फिल्मकार ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो एक लेखक के रूप में मैं हमेशा सराहना की तलाश में रहता हूं और मैं अक्सर चीजों को व्यावसायिक पहलू से नहीं देखता हूं। मुझे लगता है कि सभी फिल्में पहले क्रिएटिव एंटरप्राइजेज हैं और वाणिज्य उसी का एक बाय-प्रोडक्ट है। लेकिन मुझे लगता है कि फिल्म (पहली धूम) की प्रतिक्रिया से हम सभी सुखद रूप से आश्चर्यचकित थे।

आचार्य ने याद करते हुए कहा, हम स्क्रिप्ट के लिहाज से आश्वस्त थे कि फिल्म मनोरंजन है, एक ऐसी फिल्म जो खुद को बहुत गंभीरता से नहीं ले रही थी। प्रीतम के धूम मचा ले की ऊर्जा के साथ, फिल्म के एक्शन ने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया। वहीं आदि(निर्माता आदित्य चोपड़ा) एकमात्र व्यक्ति था, जो अगली सीरीज की संभावना का अनुमान लगा रहा था और उन्होंने मुझे रिलीज से पहले एक मेल लिखा, जिसमें उन्होंने मुझे अगली कड़ी के बारे में सोचने के लिए कहा था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो