scriptकोरोना संकट पर दिलीप कुमार ने देशवासियों से की ऐसी अपील, पोस्ट वायरल | Dilip kumar posted his poem on coronavirus safety | Patrika News

कोरोना संकट पर दिलीप कुमार ने देशवासियों से की ऐसी अपील, पोस्ट वायरल

locationमुंबईPublished: Apr 02, 2020 03:57:24 pm

कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के बीच बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार ( Dilip Kumar ) सोशल मीडिया के जरिए लोगों को लगातार जागरुक करने की कोशिशें कर रहे हैं….
 

Legendary Actor Dilip Kumar passes away, Tributes from Rajasthan

street light project Rewa, eesl nagar nigam rewa,street light project Rewa, eesl nagar nigam rewa,Dilip Kumar 

कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के बीच बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार ( Dilip Kumar ) सोशल मीडिया के जरिए लोगों को लगातार जागरुक करने की कोशिशें कर रहे हैं। हाल ही उन्होंने अपने ट्विटर पर एक करते हुए लिखा-‘मैं आप सभी से विनती करता हूं कोरोना वायरस नाम की इस वैश्विक महामारी के दौरान अपने घरों में रहिए।’ इसके साथ अभिनेता ने कविता लिखी,’दवा भी दुआ भी, औरों से फासला भी। गरीब की खिदमत, कमजोर की सेवा भी। उनके इस ट्वीट को लोगों ने खूब शेयर किया है।’

 

https://twitter.com/hashtag/StayHomeSaveLives?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
Dilip Kumar 

ट्वीट पर उनके फैन्स ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कविता के ही अंदाज में ही जवाब भी दिया है। यूजर ने लिखा-‘गरीबी की क्या खूब हंसी उड़ाई जा रही है, एक रोटी देकर सौ तस्वीरें खिंचाई जा रहीं हैं।’

 

Dilip Kumar 

बता दें कि इससे पहले पिछले दिनों भी दिलीप कुमार ने कोरोना को लेकर एक कविता शेयर की थी। बता दें कि इससे पहले दिलीप कुमार ने एक ट्वीट करके देशवासियों को घर पर रहने के साथ ही कोरोना वायरस को बचने की अपील की थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो