बॉलीवुड

सुष्मिता सेन से मिली वेबफाई से तंग आकर इस निर्देशक ने की थी छठी मंजिल से छलांग लगाने की कोशिश

निर्देशक विक्रम भट्ट आज अपना जन्मदिन मनाते हैं।
विक्रम भट्ट के दादा विजय भट्ट 50-60 के दशक के बड़े निर्माता-निर्देशक थे।

नई दिल्लीJan 27, 2020 / 06:30 pm

Pratibha Tripathi

नई दिल्ली। हॉरर फिल्मों के साथ ‘गुलाम’ और ‘राज’ जैसी हिट फिल्में बनाने वाले विक्रम भट्ट (Vikram bhatt) आज अपना 51 वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे है। मात्र 14 साल की उम्र में से ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। बता दें विक्रम भट्ट एक डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनप्ले राइटर होने के साथ एक एक्टर भी थे लेकिन उनकी जिंदगी उनके अभिनय से कम उनके अफेयरर्स को लेकर काफी चर्चे में रही है। आइए इनके जन्मदिन पर इनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

27 जनवरी 1969 को मुंबई में जन्मे विक्रम भट्ट को फिल्म लाइन विरासत में मिली थी। उनके पिता प्रवीण भट्ट जाने माने सिनेमैटोग्राफर हैं। और उनके दादा विजय भट्ट 50-60 दशक के जाने माने निर्माता-निर्देशक थे।

1992 में फिल्म ‘जानम’ से विक्रम भट्ट ने अपने निर्देशक के तौर पर पहली शुरूआत की। इसके बाद उनकी सफलता उनके कदम चूमने लगी। विक्रम भट्ट ने “’मदहोश’, ‘गुनहगार’, ‘फरेब’ जैसी कई सुपहिट फिल्मों का निर्देशन किया है”।

निर्देशक विक्रम भट्ट की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उनका रिलेशन विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन के साथ काफी समय तक रहा। विक्रम भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सुष्मिता से बेपनाह मुहब्बत की। लेकिन उनकी वेवफाई ने उन्हें इतना तोड़ दिया कि उन्होनें अपनी बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाने की कोशिश भी की। हालांकि बाद में उन्हें कूदने से बचा लिया गया था।

विक्रम भट्ट का सुष्मिता के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर काफी लंबे समय तक चला। और इसी अफेयर के कारण उनका उऩकी पत्नि के साथ साल 1998 में तलाक तक हो गया। इसके बाद वो अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ भी रिलेशन शिप में रह चुके है। साल 2002 में फिल्म ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ से दोनों रिलेशनशिप में आए थे। करीब यह रिलेशन भी 5 साल तक चला इसके बाद दोनों की राहें अलग हो गई।

Home / Entertainment / Bollywood / सुष्मिता सेन से मिली वेबफाई से तंग आकर इस निर्देशक ने की थी छठी मंजिल से छलांग लगाने की कोशिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.