नई दिल्ली। महज 34 साल की उम्र में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Suicide ) के सुसाइड करने से पूरा देश सदमे है। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर उनके चाहने वाले उनकी पुरानी तस्वीरों ( Sushant Photo and Videos ) और वीडियोज को पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 14 जून को फांसी लगाकर सुसाइड करने पर पहले सुशांत की डिप्रेशन ( Sushant Depression ) की वजह बताई जा रही है। लेकिन अब एक के बाद एक सुशांत के सुसाइड केस में कई खुलासे होते जा रहे हैं। इस बीच इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ( Vivek Agnihotri ) ने भी सुशांत को श्रद्धांजिल देते हुए उनके सुसाइड को लेकर एक और खुलासा किया।
My tribute to #SushantSinghRajput pic.twitter.com/AO4qJCgub4
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) June 17, 2020
सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए विवेक ने एक डूडल ( Sushant doodle ) बनाया है। जिसमें तीन व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं। विवेक ने बताने की कोशिश की है कि सुशांत बहुत कुछ अपने अंदर छुपाए बैठे थे। लेकिन वह कम ही बोलते थे और लोग कुछ ही सुनते थे। इस तस्वीर में एक यूजर ने कमेंट करते हुए-'जब वह जिंदा था तब कुछ फिल्में ऑफर कर सकते थे आप।' जिसका जवाब देते हुए विवेक ने बहुत बड़ा खुलासा किया। उन्होंने यूजर को रिप्लाई करते हुए कहा कि 'उन्होंने फिल्म 'हेट स्टोरी' ( Hate Story ) में सुशांत सिंह राजपूत संग मूवी कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। लेकिन बालाजी ने उन्हें रिलीज़ करने से मना कर दिया था।'
बता दें बालाजी प्रोडक्शन ( Balaji Production House ) हाउस एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) का है। सुशांत के सुसाइड ( Sushant Singh Suicie Case ) केस में उनके खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। इस बात से एकता ( Ekta React On Complaint ) काफी नाराज़ हैं। इस खबर के जवाब में एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि 'सुशांत को ना कास्ट करने को वजह बताते हुए केस करने के लिए शुक्रिया...जबकि ऐक्चुअली मैंने उन्हें लॉन्च किया था।'