script'दृश्यम' की छोटी बच्ची अनु याद है? अब देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे |Drishyam Child Actress Mrunal Jadhav then and Now | Patrika News
बॉलीवुड

'दृश्यम' की छोटी बच्ची अनु याद है? अब देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे

5 Photos
Updated: September 04, 2023 11:03:48 am
1/5

Drishyam Child Actress Mrunal Jadhav: साल 2015 में आई फिल्म 'दृश्यम' सुपरहिट रही थी। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू जैसे सितारों के साथ-साथ छोटी बच्ची अनु के रोल ने भी लोगों का ध्यान खींचा था।

2/5

दृश्यम में अनु का किरदार मृणाल जाधव ने निभाया था। मृणाल अब 18 साल की हो गई हैं। उन्होंने अपना स्कूल भी पूरा कर लिया है। हाल ही में उन्होंने एक पोर्टल से अपनी करियर की जर्नी पर बात की है।

3/5

मृणाल का कहना है कि उनको एक्टिंग का चांस इत्तेफाक से मिला। उनके टीचर ने एक्ट्रैस विद्या ताई से उनको मिलवाया। जिसके बाद उनको एक विज्ञापन करने का मौका मिला।

4/5

मृणाल की पहली फिल्म मराठी में वीस म्हांजे वीस थी। 2015 में आई इस फिल्म की शूटिंग मृणाल ने तब की थी जब वो पहली क्लास में थीं।

5/5

मृणाल का कहना है कि दृश्यम के रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही उनके लिए पब्लिक पैलेस में जाना मुश्किल हो गया था। बस में जाने पर उनको लोग घेर लेते हैं। ऐसे में वो आम बच्चों की तरह नहीं खेल पाती हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.