मुंबई। निर्माता एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) ने गुरुवार को दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की 35वीं जयंती पर उनको याद किया। एकता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जो उनके टीवी शो पवित्र रिश्ता के कई दृश्यों के कोलाज से बना है, जिसने सुशांत को रातोंरात लोकप्रिय बना दिया था।
’सितारे की तरह चमकते रहना’
एकता कपूर द्वारा साझा किए गए वीडियो में लिखा था,’हमारे मानव की याद में, अभी और हमेशा के लिए।’
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,’सुशी फॉरेवर। चमकते सितारे की तरह चमकते रहना। जहां भी हो ढेर सारा प्यार। हैप्पी बर्थ ऑन अर्थ डे।’
Sushi forever ! Shining bright like a star! Love n light wherever u r! Happie birth on earth day! pic.twitter.com/KTZzuy0IRc
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) January 21, 2021
मानव देशमुख के रूप में हुए थे लोकप्रिय
बता दें कि सुशांत ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक टेलीविजन अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू किया था। एकता ने सुशांत को एक अभिनेता के रूप में बालाजी टीवी शो किस ’देश में है मेरा दिल’ में लॉन्च किया था। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले वे बालाजी के शो ’पवित्र रिश्ता’ में मानव देशमुख के रूप में लोकप्रिय हुए।
तुम्हारी खामोशी को सहना अब मुश्किल
सुशांत सिंह की बहन प्रियंका सिंह ने भाई को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए प्रियंका ने लिखा है,’मेरा गौरव और मेरा जिगरी दोस्त, हम दोनों सिर्फ भाई.बहन के रूप में बड़े नहीं हुए हैं, बल्कि हमारे बीच गहरी दोस्ती का एक रिश्ता भी पनपा। हम एक-दूसरे के प्रति समर्पित साथी रहे हैं।बीते दिनों तुम जहां कहीं भी गए हो, हर बार तुमने अपनी वापसी की है। इस बार भी जब तुम छोड़कर गए, तब तुमने और भी मजबूती से अपनी वापसी की है। तुम मेरी हर एक सांस में समा गए हो, तुम्हारी गहरी आंखें, मासूम सी मुस्कुराहट हमेशा के लिए मेरे दोस्त बन गए हैं, मेरी हर सोच में तुम समा गए हो। तुम्हारी मौजूदगी का अहसास मुझे हर पल होता है।’ आखिर में प्रियंका लिखती हैं,’लेकिन इस बार मैं तुम्हें सुन नहीं सकती। मैं दुआ मांगती हूं कि तुम्हारा जवाब आए, तुम मेरी बातों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दो, क्योंकि तुम्हारी खामोशी को सहना अब मुश्किल हो गया है।’