scriptआग की लपटों के बीच बंदूक लिए दिखीं कंगना तो जासूस के अवतार में नजर आए इमरानी हाशमी | Emraan hashmi series bard of Blood,kanganas film dhaakad poster out | Patrika News

आग की लपटों के बीच बंदूक लिए दिखीं कंगना तो जासूस के अवतार में नजर आए इमरानी हाशमी

locationमुंबईPublished: Jul 06, 2019 01:21:18 pm

इमरान हाशमी की ‘बॉर्ड ऑफ ब्लड’ और कंगना की ‘धाकड़’ का फर्स्ट लुक आया सामने….
 

emrran hashmi

emrran hashmi

बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म और वेब सीरीज के इन दिनों एक के बाद एक पोस्टर सामने आ रहे हैं। शनिवार को रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस’ के साथ-साथ इमरान हाशमी की वेब सीरीज ‘बॉर्ड ऑफ ब्लड’ और कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का फर्स्ट लुक सामने आया है।

Emrran Hashmi

‘बॉर्ड ऑफ ब्लड’ का मोशन पोस्टर जारी
इमरान हाशमी और कीर्ति कुल्हारी स्टाटरर नेटफ्लिक्स की आगामी सीरीज ‘बॉर्ड ऑफ ब्लड’ का पहला मोशन पोस्टर शनिवार को जारी किया गया है। इस पोस्टर में इमरान लाल धुंए के पीछे से नजर आ रहे हैं। इस सीरीज का डायरेक्शन लिंबू दासगुप्ता कर रहे हैं। वही इसका निर्देशन गौरव वर्मा कर रहे है। शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाऊस रेड चिल्ली के द्वारा इस फिल्म का निर्दशन किया जा रहा है। वेब सीरीज ‘ब्रॉड ऑफ ब्लड’ साल 2015 में आए भारतीय उपन्यास पर आधारित है। इस उपन्यास के लेखक बिलाल सिद्दीकी हैं। नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज के 8 एपिसोड बनाने की घोषणा की थी। इस सीरीज में इमरान हाशमी के अलावा कीर्ति कुल्हारी, विनित कुमार सिंह, शांशक अरोड़ा जैसे स्टार्स नजर आएंगे। यह इमरान की डिजिटल डेब्यू सीरीज होगी।

Kangana Ranaut

‘धाकड़’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज
कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उनकी एक और फिल्म ‘धाकड़’ का फर्स्ट पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर के साथ ही उनकी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट भी हो गया है। पोस्टर में आग की लपटों के बीच बंदूक पकड़े कंगना का यह बैक लुक उनकी फिल्म रिवॉलवर रानी की याद दिलाता है। फिल्म रजनीश ‘राजी’ घई के निर्देशन में बन रही है और यह अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी। कंगना का कहना है, ‘धाकड़’ मेरे कॅरियर की ना सिर्फ एक बेंचमार्क फिल्म है बल्क‍ि यह इंडियन सिनेमा का टर्न‍िंग प्वॉइंट भी होगा। मैं फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसपर काम शुरू करने का और इंतजार नहीं कर सकती।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो