जी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में ईशा गुप्ता ने बताया कि 'पहले मेरे पास श्रुति जी का फोन आया कि इस वेब सीरीज को लेकर प्रकाश झा के जहन में आपका नाम है। इसके बाद करीब 5-6 दिन कोविड में हां और ना के सोच-विचार में निकल गए। इसके बाद तो मैं सर के पीछे लग गई। सर ने फिर मुझे बोला कि शायद कास्टिंग कोई और लॉक हो गई है। इसके बाद मैं सर को सुबह दोपहर और रात में, गुड मॉर्निंग से लेकर गुड नाइट तक मैसेज भेजे, करीब 20 दिनों तक। हमेशा पूछती थी कि क्या हुआ सर? तो जो चीज मुझे सच में चाहिए थी वो मैंने आखिरकार ले ही ली अपने हाथों में, लेकिन सर को सच में बहुत तंग किया।'
बाबा नहीं ये है ईशा गुप्ता का फेवरेट किरदार-
एक्ट्रेस ने वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कि सभी का रोल बहुत अच्छा है। वैसे तो बाबा का किरदार सभी का फेवरेट किरदार होगा, लेकिन मेरा फेवरेट किरदार कोई और है। मेरा सीरीज में फेवरेट पात्र भोपा का है। भोपा का किरदार निभाने वाले चंदन से जब मैं पहली बार मिली तो मैंने उन्हें बताया कि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। जब भी भोपा स्क्रीन पर आते हैं मैं उत्साहित हो जाती हूं। सबके किरदार बहुत अच्छे हैं। इसलिए जब सर ने मुझे इसमें ऐड किया तो मुझे प्रशेर ज्यादा फील हो रहा था क्योंकि जिस वजह से मुझे इसमें लाया गया है उसे बस मैं जस्टिफाई कर पाऊं।'

आपको बता दें कि ट्रेलर लॉन्च के बाद फैंस को सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। आश्रम के पहले और दूसरे सीजन को खूब लोकप्रियता मिली थी, जिसके बाद निर्माताओं ने इसके तीसरे सीजन लाने का फैसला किया।