एक्ट्रेस ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में पत्रिका एंटरटेनमेंट से खुलकर बातचीत की।
स्टारकिड के साथ नेपोटिज्म शब्द आसानी से जोड़ दिया जाता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें हर चीज आसानी से मिल जाती है। सफलता का मूल मंत्र तो कड़ी मेहनत और आपका टैलेंट है। मैं चाहती हूं कि पापा को मेरे काम पर गर्व हो। यह कहना है बॉलीवुड की यंग स्टार अनन्या पांडे का। वे जल्द ही फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में पत्रिका एंटरटेनमेंट से खुलकर बातचीत की।
फिल्म में किरदार
अनन्या ने बताया कि फिल्म 'पति पत्नी और वो' में उनका रोल 'वो' का है। उन्होंने कहा—टीवी शोज और अन्य फिल्मों में इनको घर तोड़ने वाली या नेगेटिव रूप दिखाया जाता है। इस फिल्म में ऐसा नहीं है। यह एक नॉर्मल लड़की है। एक आम लड़की की तरह वह इंडिपेंडेंट है और प्यारी है। इस मूवी में 'पति' और 'पत्नी' का किरदार भी बहुत रोचक है।
बिग बॉस की फैन
अनन्या पांडे टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' की फैन हैं। हाल ही वह इस शो के सेट पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थी। इस बारे में उन्होंने कहा, 'हां यह सच है कि मैं बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हूं। जब मैं वहां पहुंची थी तो चुप थी। मुझे सब सपने जैसा लग रहा था। मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात थी। वहां कंटेस्टेंट्स और सलमान से मिली।'
कार्तिक से लिया केक का बदला
अनन्या ने बताया—कार्तिक, भूमि और मैं सेट पर बहुत मस्ती करते थे। शूटिंग के आखिरी दिन सेट पर केक काटा गया था। वहां माहौल बहुत इमोशनल था। जब मैं केक के पास आई तो उसने पूरा केक मेरे चेहरे पर डाल दिया। इसके बाद उसने सभी पर फेंका। मैंने इसका बदला लेने की ठान ली। जब कार्तिक ने अपना चेहरा धो लिया तो मैंने चुपचाप जाकर उसके चेहरे पर केक लगा दिया।