Don 3 फिल्म से कटा Shah Rukh Khan का पत्ता! शाहरुख के फैंस हो गए नाराज, फरहान अख्तर ने इस हीरो को लिया
मुंबईPublished: Aug 08, 2023 06:04:42 pm
Don 3 Announcement: फरहान अख्तर ने फिल्म डॉन 3 की अनाउंसमेंट कर दी है फरहान ने कहा है कि डॉन 3 के साथ नया युग लेकर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख खान की जगह डॉन 3 में रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं। जिसके बाद फैंस गुस्सा हो गए हैं।
Farhan Akhtar announces Don 3: फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 की ये लेटेस्ट खबर जहां कुछ लोगों के लिए शॉकिग हैं तो वहीं कुछ फैंस फिल्म की इस लेटेस्ट न्यूज से बेहद खुश हैं। खबर आई है कि फिल्म में किंग खान शाहरुख की जगह रणवीर सिंह ने ले ली है।
फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने मंगलवार को 'डॉन 3' का आखिरकार ऐलान कर ही दिया है। अब फैंस को गदर 2 के साथ डॉन 3 का भी तड़का देखने को मिल सकता है। खास बात ये है कि रणवीर सिंह इस बार शाहरुख खान को रिप्लेस करते हैं। पढ़िए पूरी डिटेल।