script‘हर हर शंभु’ गाने वाली फरमानी नाज करेंगी Bigg Boss 16 में एंट्री, सिंगर के भाई ने खोली पोल! | Farmani Naaz who sings Har Har Shambhu will enter in Bigg Boss 16 | Patrika News
बॉलीवुड

‘हर हर शंभु’ गाने वाली फरमानी नाज करेंगी Bigg Boss 16 में एंट्री, सिंगर के भाई ने खोली पोल!

इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज शिव भजन हर-हर शंभू…शिवा महादेवा शंभू गाने को गाकर सुर्खियों में आ गईं। फरमानी नाज से कुछ मुस्लिम कट्टरपंथी इस समय नाराज चल रहे हैं, वजह ये है कि फरमानी ने भगवान शिव के ऊपर एक गीत गाया है। इसको लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इस बीच फरमानी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि वो सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में नजर आएंगी।

Aug 05, 2022 / 03:02 pm

Shweta Bajpai

Farmani Naaz will enter in Bigg Boss 16

Farmani Naaz will enter in Bigg Boss 16

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरमानी नाज भाईजान के शो बिग बॉस 16 में दस्तक देने वाली हैं। इसका खुलासा सिंगर के भाई फरमान ने किया है। हालांकि, फरमानी ने अभी हांमी नहीं भरी है और इसके बारे में सोच-विचार कर रही हैं। फरमान इस बात लेकर फैसला नहीं ले पा रही हैं कि बिग बॉस के घर में लड़ाई झगड़ा होते हैं जो उनके बस की नहीं है। इसके साथ ही सिंगर के भाई ने ये भी बताया कि बिग बॉस हाउस में सपना चौधरी के साथ बहुत बुरा बर्ताव हुआ था, जिसको लेकर वो डरी हुई हैं और फैसला नहीं ले पा रही हैं।
बता दें कि जिस गांव रतनपुरी से फरमानी नाज का संबंध है वो काफी रूढिवादी गांव माना जाता है। जहां पर महिलाएं घर से बाहर खेत में गोबर डालने जाती हैं तो पूरी तरह से अपना शरीर ढककर ही जाती हैं। उसी गांव की फरमानी नाज और व उनके गायक भाई फरमान नाज ने मुंबई में इंडियन आइडल के मंच में पहुंचकर धूम मचा दी थी।

इसी बीच कांवड़ के दौरान भक्ति गीत भी फरमानी नाज ने यू-ट्यूब पर लांच किया था। फरमानी नाज ने कांवड़ यात्रा के दौरान प्रवेंद्र सिंह और राहुल मुल्हेड़ा के साथ मिलकर हर-हर शंभू…शिवा महादेवा शंभू भक्ति गीत गाया था। जिसके बाद वो मुस्लिम उलमाओं के निशाने पर आ गई थीं।
Farmani Naaz
आपको बता दें बिग बॉस को लेकर समय समय पर तरह तरह के अपडेट्स सामने आते हैं। हाल ही में खबर आई थी कि सिंगर मीका सिंह के स्वयंवर में आई राजकुमारी मनप्रीत कौर (Manpreet Kaur) भी शो का हिस्सा बन सकती हैं। उन्होंने बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने बताया है कि वह लोगों को एंटरटेन करना चाहती हैं, जिसकी वजह से वह सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनना चाहती हैं।

मनप्रीत कौर (Manpreet Kaur) ने ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की और कहा, “मैंने हमेशा ही यह कहा है कि अगर मुझे ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मैं इस शो को जरूर करूंगी। यह बड़े रिएलिटी शो में से एक है। मैं एक एंटरटेनर हूं और मैं चाहती हूं कि लोग मेरे अंदर मौजूद एंटरटेनर को देखें। मुझे मेरे अंदाज के लिए खूब सराहाभी जाता है। तो हां मैं ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनना चाहती हूं।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्यांका त्रिपाठी को सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ के लिए अप्रोच किया गया है। इसके साथ ही दिव्यांका त्रिपाठी और ‘बिग बॉस 16’ के मेकर्स के बीच शो को लेकर बातचीत भी जारी है।

Home / Entertainment / Bollywood / ‘हर हर शंभु’ गाने वाली फरमानी नाज करेंगी Bigg Boss 16 में एंट्री, सिंगर के भाई ने खोली पोल!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो