scriptफादर्स डे स्पेशल: पिता पर आधारित इन फिल्मों को देख हो जाएंगी आंखे नम | Fathers day special: bollywood films based on cool dads | Patrika News

फादर्स डे स्पेशल: पिता पर आधारित इन फिल्मों को देख हो जाएंगी आंखे नम

locationमुंबईPublished: Jun 16, 2019 08:10:32 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

इन फिल्मों में पिता का बेशुमार प्यार और उनका स्नेह देखने को मिलता है।

bollywood movies

bollywood movies

सभी की जिंदगी में पिता का बड़ा महत्तव होता है। बच्चों के लिए उनके पिता ही रियल हीरो होते हैं। बॉलीवुड में भी कुछ फिल्में ऐसी बनी हैं जो पिता के ऊपर बनाई गई हैं। इन फिल्मों में पिता का बेशुमार प्यार और उनका स्नेह देखने को मिलता है। फादर्स डे पर हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

फादर्स डे स्पेशल: पिता पर आधारित इन फिल्मों को देख हो जाएंगी आंखे नम

102 नॉट आउट:

महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में भी पिता और बेटे के बीच के प्यार को दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया गया कि कैसे जिंदगी की जंग लड़ता हुआ एक पिता अपने बेटे के दिल में दोबारा जिंदगी जीने की ख्वाहिश जगाता है। फिल्म में अमिताभ ने पिता का रोल निभाया था और ऋषि कपूर उनके बेटे की भूमिका में थे। यह फिल्म हर बेटे के दिल को छू जाएगी।
फादर्स डे स्पेशल: पिता पर आधारित इन फिल्मों को देख हो जाएंगी आंखे नम

दंगल:
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ भी बाप—बेटी के रिश्तों पर बनी थी। फिल्म में दिखाया गया कि कैसे एक पिता अपनी बेटियों को आगे बढ़ाता है वो भी समाज से लड़ते हुए। फिल्म की कहानी पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवनपर आधारित है। वह हमेशा एक बेटे की चाह में जी रहे थे जो गोल्ड मेडल जीत कर लाने का उनका सपना पूरा कर सके। लेकिन चौथी बार भी उनके घर लड़की ही होती है। इसके बाद वह अपनी लड़कियों को ही कुश्ती लड़ना सिखाते हैं।

फादर्स डे स्पेशल: पिता पर आधारित इन फिल्मों को देख हो जाएंगी आंखे नम

पीकू…
वर्ष 2015 में रिलीज हुई शूजीत सरकार की फिल्म ‘पीकू’ सुपरहिट रही थी। फिल्म की कहानी एक बाप और उसकी बेटी पर आधारित थी। फिल्म में अमिताभ एक ऐसे बूढ़े बाप बने जो नौकरी से रिटायर्ड हैं और बीमारियों से परेशान हैं। वहीं दीपिका पादुकोण उनकी बेटी के किरदार में थीं। वह फिल्म में अपने पिता की बीमारी और बिगड़ती मानसिक हालात के साथ—साथ अपने कॅरियर पर भी ध्यान देती हैं।

फादर्स डे स्पेशल: पिता पर आधारित इन फिल्मों को देख हो जाएंगी आंखे नम

‘पा’
वर्ष 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘पा’ ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। अमिताभ, अभिषेक और विद्या बालन स्टारर यह फिल्म सुपरहिट रही थी। फिल्म में अमिताभ ने प्रोजेरिया से पीड़ित बेटे का किरदार निभाया। वहीं उनके पिता के किरदार में अभिषेक बच्चन थे। आर बाल्की ने इस फिल्म में पिता और पुत्र के एक अनोखे रिश्ते को दर्शाया है जो एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो