Naagin 6 के लीड रोल के लिए 50-55 हीरोइनों का हुआ ऑडिशन? जानें कौन हुई हैं फाइनल
Published: Jan 15, 2022 02:25:56 pm
नागिन सीरीज छोटे परदे की सुपर डुपर हिट सीरीज हैं।इस सीरीज आने के लिए कई मशहुर हीरोइनों का ऑडिशन खुद एकता कपूर ने लिया हैं। 'नागिन 6' की लीड अदाकारा के लिए अब तक 50-55 एक्ट्रेसेस का ऑडिशन लिया गया है।
Naagin 6: नागिन सीरीज छोटे परदे की सुपर डुपर हिट सीरीज है।एकता कपूर की इस शो को काफी लोग देखना पसंद करते हैं। एकता कपूर के इस शो का हिस्सा बनने के लिए हर कोई बेताब रहता हैं। 'नागिन 6' की लीड अदाकारा के लिए अब तक 50-55 एक्ट्रेसेस का ऑडिशन लिया गया है।