scriptमलाला यूसुफजई की बायोपिक ‘गुल मकई’ का गाना ‘किताबें वापस दे दो’ हुआ रिलीज़, गाना सुन हो जाएंगे इमोशनल | Film Gul Makai First Song 'Keetabein wapas de do' Is Out | Patrika News

मलाला यूसुफजई की बायोपिक ‘गुल मकई’ का गाना ‘किताबें वापस दे दो’ हुआ रिलीज़, गाना सुन हो जाएंगे इमोशनल

Published: Jan 15, 2020 05:39:08 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) बनी बायोपिक
फिल्म का नाम ‘गुल मकई’ (Gul Makai) है
‘किताबें वापस दे दो’ (Keetabein wapas de do) हुआ रिलीज

 'गुल मकई' का गाना 'किताबें वापस दे दो' हुआ रिलीज़

‘गुल मकई’ का गाना ‘किताबें वापस दे दो’ हुआ रिलीज़

नई दिल्ली। नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाली मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) पर बन रही फिल्म ‘गुल मकई’ (Gul Makai) का गाना ‘किताबें वापस दे दो’ ( Keetabein wapas de do) रिलीज हो चुका है। रिलीज़ होते ही गाने को काफी पसंद कियाी जा रहा है। इस गाने को अजमत हुसैन (Azmat Husain) ने गाया है। इस गाने के बोल इस तरह लिखें गए हैं कि गाने के जरिए फिल्म की कहानी आपकी आंखों के सामाने आने लगेगी। गाने में आंतकवादी क्यों लड़कियों के खिलाफ हैं आपको देखने के बाद पता चल जाता है।

Gudda guddi

इस गाने में मलाला का किरदार निभाने वाली रीम शेख पर फिल्माया गया है। गाने की वीडियो में देखा जा सकता है कैसे लड़कियो की शिक्षा के खिलाफ आंतकी अपना जोर लगा देते हैं। वहीं लड़कियां अपने हक और पढ़ाई के आंतकवादियों से लड़ती हैं। इस फिल्म को कश्मीर में शूट किया गया है। फिल्म में दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी (Om puri), दिव्या दत्ता (Divya dutta), अतुल कुलकर्णी, मुकेश ऋषि और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी हैं. ये फिल्म 31 जनवरी, 2020 को रिलीज हो रही है. बता दें कि दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की ये आखिरी रिलीज होने वाली फिल्म होगी।

Gul Makai

इस फिल्म नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाल की जिंदगी की कहानी को पूरी तरह से दिखाया गया है। जनवरी में, लंदन में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित एक खास कार्यक्रम में यह फिल्म दिखाई गई थी, जिसमें देश-विदेश के 450 गणमान्य हस्तियों ने हिस्सा लिया था। ये फिल्म 31 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो