scriptविक्रम भट्ट के साथ हुई थी ये भूतिया घटना, शूटिंग के दौरान रात के 3:30 बजे आई चीखने की आवाज और फिर… | Filmmaker Vikram Bhatt horrible real incident during shoot ghost | Patrika News

विक्रम भट्ट के साथ हुई थी ये भूतिया घटना, शूटिंग के दौरान रात के 3:30 बजे आई चीखने की आवाज और फिर…

locationमुंबईPublished: Oct 14, 2019 03:14:34 pm

Submitted by:

Riya Jain

विक्रम ने बताया,’ फिल्म ‘राज’ ( raaz ) की शूटिंग से पहले हम एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुंबई की एक पुरानी बिल्डिंग में शूट करने गए थे। उस दौरान…

विक्रम भट्ट के साथ हुई थी ये खौफनाक घटना, शूटिंग के दौरान रात के 3:30 बजे आई चीखने की आवाज और फिर...

विक्रम भट्ट के साथ हुई थी ये खौफनाक घटना, शूटिंग के दौरान रात के 3:30 बजे आई चीखने की आवाज और फिर…

मशहूर निर्देशक विक्रम भट्ट ( vikram bhatt ) की फिल्म ‘घोस्ट’ ( ghost ) जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सनाया इरानी और शिवम भार्गव लीड किरदार अदा करेंगे। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल में विक्रम ने पत्रिका के ऑफिस में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भूतो से जुड़ा एक भयानक किस्सा शेयर किया।

 

विक्रम भट्ट के साथ हुई थी ये खौफनाक घटना, शूटिंग के दौरान रात के 3:30 बजे आई चीखने की आवाज और फिर...
विक्रम ने बताया,’ फिल्म ‘राज’ ( raaz ) की शूटिंग से पहले हम एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुंबई की एक पुरानी बिल्डिंग में शूट करने गए थे। इस दौरान हम कुल 6 लोग थे। बिग्डिंग के जिस कमरे में हम थे उस कमरे में तो रौशनी थी लेकिन हमारे ठीक सामने वाला कमरे में बिल्कुल अंधेरा था। हमने वहां अपने कैमरे का सेटअप किया और तैयारियों में लग गए। इसी बीच हमने अचानक एक औरत के बहुत जोर से चीखने की आवाज सुनी। इस आवाज के तुरंत बाद एक और आवाज आई जो कह रही थी ‘शशश…’।
विक्रम भट्ट के साथ हुई थी ये खौफनाक घटना, शूटिंग के दौरान रात के 3:30 बजे आई चीखने की आवाज और फिर...
विक्रम ने बताया,’ मुझे लगा कोई मजाक कर रहा है। मैंने अपने प्रोजेक्ट मैनेजर को कहा कि यह जो भी कर रहा है उसे मना कर दें, तो उन्होंने बताया कि यह सब हम में से किसी ने नहीं किया। इसके बाद हम उस बिल्डिंग के चौकीदार से मिले। उसने बताया कि यहां हर रात करीब 3 से 3:30 बजे यहां चीखने की आवाज आती है।’
विक्रम भट्ट के साथ हुई थी ये खौफनाक घटना, शूटिंग के दौरान रात के 3:30 बजे आई चीखने की आवाज और फिर...

निर्देशक ने आगे बताया कि फिल्म ‘राज’ में उन्होंने इसी इंसिडेंट के बाद चीखने की आवाजें डाली, ताकि लोग डर जाएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो