script

2017 में विनोद खन्ना से ओम पुरी तक, 6 स्टार्स ऐसे जिन्हें बॉलीवुड ने खो दिया

locationनई दिल्लीPublished: Dec 23, 2017 01:37:30 pm

Submitted by:

Priya Singh

इन 7 महीनों के दौरान कई पॉपुलर स्टार्स दुनिया को अलविदा कह गए।

Bollywood,Om Puri,Vinod Khanna,films,Shashi Kapoor,famous,motherhood,Reema Lagoo,Hera Pheri,Indian actor,inder kumar,flashback 2017,
नई दिल्ली। 2017 खत्म होने को आया है। इस दौरान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई अच्छी और कई बुरी और दुख भरी खबरें भी आईं। हाल ही में हार्ट अटैक की वजह से बॉलीवुड एक्टर इंदर कुमार और कन्नड़ एक्टर ध्रुव शर्मा की मौत हो गई। वैसे, इन 7 महीनों के दौरान कई पॉपुलर स्टार्स दुनिया को अलविदा कह गए। इनमें बॉलीवुड से लेकर साउथ और रीजनल सिनेमा के भी कई एक्टर-एक्ट्रेसेस शामिल हैं। आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में जो 2017 में दुनिया को अलविदा कह गए।
विनोद खन्ना

मशहूर और अनुभवी अभिनेता, विनोद खन्ना की इस साल 27 जुलाई को कैंसर के कारण मृत्यु हो गई थी। वह 70 सालों तक वे लोगों के दिलों पर राज करते रहे। 70 साल की उम्र में, वह कैंसर से लड़ाई हार गए। वह लंबे समय से अपने जीवन में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन अंततः इस बीमारी से उनका निधन हो गया और इस वर्ष वह अपने परिवार और इस दुनिया को छोड़ गए। विनोद खन्ना ने हमें ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘चांदनी’, ‘इंसाफ’, ‘मुकाधार का सिकंदर’ और कई और कई तरह की यादगार फिल्मों की यादें दी हैं।
Bollywood,Om Puri,Vinod Khanna,films,Shashi Kapoor,famous,motherhood,Reema Lagoo,Hera Pheri,Indian actor,inder kumar,flashback 2017,
ओम पुरी

बॉलीवुड में 2017 की मृत्यु की सूची में मशहूर हस्तियों में से एक ओम पुरी , इनकी फिल्में हमें सिखाती हैं कि सिनेमा दुनिया में विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं कैसे करें। पूरी जी फिल्म जगत के वो चमकते हीरे थे जिनके किरदार सभी स्क्रीन प्रदर्शन जीवित नज़र आते थे। उन्हें स्क्रीन पर हमेशा प्रशंसा ही मिली। इस साल 6 जनवरी को कार्डियक अटैक के कारण उनका निधन हो गया। वह भारतीय फिल्मों, वाणिज्यिक और कला फिल्मों के स्तंभ थे उन्होंने टीवी धारावाहिकों में दोनों गंभीर और हल्के किरदार की भूमिकाएं कीं। आक्रोश, अरोहन, आदि जैसे धारावाहिकों में उनका प्रदर्शन और ‘जाने भी करो यादो’, ‘हेरा फेरी’, ‘गांधी’, ‘चाची 420’ आदि जैसी फिल्मों से उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
Bollywood,Om Puri,Vinod Khanna,films,Shashi Kapoor,famous,motherhood,Reema Lagoo,Hera Pheri,Indian actor,inder kumar,flashback 2017,
इंदर कुमार

इंदर कुमार एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता रहे हैं, जो 44 वर्ष की कम उम्र में दुनिया छोड़कर चले गए। उनहोंने ‘वांटेड’, ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ में अपनी भूमिकाओं के लिए खूब जाने गए, ” तुमको ना भूल पाएंगे” आदि। उन्होंने अन्य भाषाओं की कई फिल्मों में भूमिका निभाईं। वह एक महान टीवी अभिनेता भी थे वे ‘क्यूंकि की सास भी कभी बहू थी’ में दिखाई दिए। कथित यौन उत्पीड़न के मामलों में उनका नाम कई बार भी आया। इस साल 28 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत हो गई थी।
Bollywood,Om Puri,Vinod Khanna,films,Shashi Kapoor,famous,motherhood,Reema Lagoo,Hera Pheri,Indian actor,inder kumar,flashback 2017,
रीमा लागू

बॉलीवुड फिल्मों में मातृत्व का प्रतीक थीं रीमा लागू ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम साथ-साथ हैं,’ कुछ-कुछ होता है जैसी फिल्मों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते उन्होंने 80 के दशक में खूब वाह वाही बटोरी। वह केवल 58 साल की थीं, दिल की विफलता के कारण इस साल मई में एक अस्पताल में भर्ती हुईं उन्होंने टीवी धारावाहिकों में भी अपने अभिनय के परचम लहराए। ‘तू-तू मैं-मैं’ जैसे डेली सोप में उनहोंने बेहतरीन काम किया है बॉलीवुड के अलावा, उनहोंने मराठी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा।
Bollywood,Om Puri,Vinod Khanna,films,Shashi Kapoor,famous,motherhood,Reema Lagoo,Hera Pheri,Indian actor,inder kumar,flashback 2017,
शशि कपूर

बॉलीवुड के रोमांटिक एक्टर शशि कपूर सोमवार को 79 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरुबाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। प्रसिद्ध अभिनेता शशी कपूर का हाल ही में 4 दिसंबर, 2017 को निधन हो गया। कहा जा सकता है इसी दिन वह अमर हो गए और लोगों के दिल में हमेशा के लिए बस गए। 61 फिल्मों में शशि कपूर बतौर हीरो पर्दे पर आए और करीब 55 मल्टीस्टारर फिल्मों के हिस्सा बने थे. ‘दीवार’ फिल्‍म में उनका डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। और 1958 में अंग्रेजी अभिनेत्री, जेनिफर केंडल से शादी कर ली। 7 सितंबर 1984 जेनिफर केंडल का निधन हो गया था।
Bollywood,Om Puri,Vinod Khanna,films,Shashi Kapoor,famous,motherhood,Reema Lagoo,Hera Pheri,Indian actor,inder kumar,flashback 2017,
नीरज वोहरा

अक्टूबर 2016 में दिल के दौरे और फिर ब्रेन स्ट्रोक (मस्तिष्काघात) के बाद वह कोमा में चले गए थे नीरज को ‘फिर हेराफेरी’ और ‘खिलाड़ी 420’ जैसी फ़िल्मों के निर्देशक और ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘बादशाह’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘अजनबी’, ‘हेराफेरी’ और ‘फिर हेराफेरी’ के लेखक के तौर पर याद किया जाएगा।
बॉलीवुड की मौत की सूची 2016 भी लंबी है यह साल था जब हमने रज़ाक खान, सुरेश चटवाल, राजेश विवेक, सुलभा देशपांडे, प्रतिकू बनर्जी और कई अन्य हस्तियों को खो दिया है और जिन्होंने हमें ऑनस्क्रीन प्रदर्शन के असंख्य अविस्मरणीय यादों के साथ छोड़ दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो