scriptFlashback 2018: ‘अलविदा’ कह गए ये सेलेब्स, एक के अंतिम दर्शनों में उमड़ा बॉलीवुड, इसकी अंतेष्ठी में नहीं पहुंची कोई हस्ती | Flashback 2018: bollywood and tv stars who died passes away in 2018 | Patrika News

Flashback 2018: ‘अलविदा’ कह गए ये सेलेब्स, एक के अंतिम दर्शनों में उमड़ा बॉलीवुड, इसकी अंतेष्ठी में नहीं पहुंची कोई हस्ती

locationमुंबईPublished: Dec 19, 2018 12:32:56 pm

Submitted by:

Preeti Khushwaha

मनोरंजन जगत ने 2018 में कई चर्च‍ित चेहरे खोए हैं।

Flashback 2018

Flashback 2018

साल 2018 का शुरुआत बॉलीवुड के लिए बेहद ही गमगीन भरा रहा है। साल के शुरुआत में बॉलीवुड की चांदनी यानी श्रीदेवी हम सभी को छोड़कर चली चई थीं। उनकी अचानक हुई मौत ने न सिर्फ उनके परिवार के बल्कि उनके फैंस को भी बेहद दुखी किया था। इस साल न सिर्फ श्रीदेवी बल्कि कई और कलाकार भी इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। आज हम आपको ऐसी ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है जिनके जाने से इंडस्ट्री में शो की लहर दौड़ गई थी।

Flashback 2018

दिवंगत अभ‍िनेत्री श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को दुबई के होटल में हुआ था। वह दुबई में एक फैमिली फंक्शन में शरीक होने गई थीं। वहीं उनका शव दुबई के एक होटल में बाथ टब में पड़ा मिला था।

Flashback 2018

फिल्म ‘जूली’ में श्रीदेवी के साथ नजर आने वाली अभिनेत्री रीता भादुड़ी भी 2018 में दुन‍िया छोड़कर चली गईं। वह फ‍िल्‍मों के अलावा टीवी की दुन‍िया में भी अपना नाम कमा चुकी थीं।

Flashback 2018

‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ शो में डॉक्टर हाथी का रोल निभाने वाले एक्टर कव‍ि कुमार आजाद का निधन 9 जुलाई, 2018 को हुआ। उनके अचानक न‍िधन से दर्शक स्‍तब्‍ध रह गए।

Flashback 2018

टीवी शो ‘देख भाई देख’ में कई फनी डायलॉग बोलने वालीं अभिनेत्री शम्‍मी आंटी भी इस साल अलव‍िदा कह गईं।

Flashback 2018

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘लगान’ में ईश्‍वर काका का रोल प्ले करने वाले एक्टर श्री वल्‍लभ व्‍यास का भी इस साल लंबी बीमारी के चलते न‍िधन हो गया।

Flashback 2018

पर‍िणीति चोपड़ा और अर्जुन स्टारर फिल्म ‘इश्‍कजादे’ में उनकी मां का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस चारु रोहतगी का निधन भी इसी साल हुआ।

Flashback 2018

फिल्म ‘डरना जरूरी है’ समेत कई ऐड फ‍िल्‍मों में नजर आने वालीं एक्‍ट्रेस अवा मुखर्जी का न‍िधन भी इस साल हुआ।

Flashback 2018

उस्‍ताद प्‍यारे लाल वडाली की खूबसूरत आवाज भी इस साल खामोश हो गई। अमृतसर में हार्ट अटैक की वजह से उनका न‍िधन हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो