scriptअभिनेता फ्रेडी दारूवाला के 67 वर्षीय पिता कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल की बजाय घर में चल रहा इलाज, जानें क्यों? | Freddy Daruwala Reveals Why His Dad, COVID-19 Positive, Is Not In Hosp | Patrika News

अभिनेता फ्रेडी दारूवाला के 67 वर्षीय पिता कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल की बजाय घर में चल रहा इलाज, जानें क्यों?

locationमुंबईPublished: May 14, 2020 07:43:03 pm

अभिनेता फ्रेडी दारूवाला के पिता कुरूष दारूवाला कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं….

Freddy Daruwala

Freddy Daruwala

फ्रेडी दारूवाला के 67 वर्षीय पिता कोविड पॉजिटिव, घर पर चल रहा इलाज
फ्रेडी दारूवाला का मुंबई स्थित बंगला सील किया गया
अस्पताल की बजाय उनका इलाज घर में ही चल रहा है

अभिनेता फ्रेडी दारूवाला ( freddy daruwala ) को इंडस्ट्री में सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ में विलेन के किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने कन्फर्म किया कि उनके 67वर्षीय पिता कुरूष दारूवाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता को किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया बल्कि वे घर पर ही हैं।

 

Freddy Daruwala

शुरुआत में दिखे फ्लू जैसे सिम्टम्स
फ्रेडी ने बताया कि शुरुआत में उनके पिता को फ्लू और बदन दर्द की शिकायत हो रही थी। मगर कुछ दिनों के बाद उन्हें सूंघने की शक्ति (सेंस ऑफ स्मेल) भी प्रभावित हुई, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया और वे पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने कहा कि सूंघने‌ की शक्ति के प्रभावित होने पर कम ही लोग ध्यान देते हैं, जो कि कोविड-19 का एक बहुत बड़ा लक्षण है।

 

Freddy Daruwala

घर में चल रहा है इलाज
अस्पताल की बजाय घर पर इलाज को लेकर फ्रेडी ने कहा, ‘जब तक पापा का टेस्ट रिजल्ट आया, तब तक पापा में कोविड-19 के लक्षण खत्म हो चुके थे, ऐसे में डॉक्टर ने उ‌न्हें घर में ही होम क्वारंटाइन कर इलाज जारी रखने और उनके देखभाल करने की सलाह दी। पापा अब पहले से बेहतर हैं।’

 

रख रहे है पूरा ख्याल
अभिनेता ने बताया, ‘घर में संक्रमित पिता का पूरी तरह से ख्याल रख रहे हैं। उन्हें होम क्वारंटाइन कर एक अलग कमरे में रखा गया है, जहां उनके लिए अलग से टॉयलेट और बाथरूम की व्यवस्था मौजूद है। हम डॉक्टर द्वारा बताए गए हर एहतियात का पालन कर‌ रहे हैं और उसी के मुताबित उन्हें खान-पान दिया जा रहा है।’

 

पूरा परिवार बरत रहा एहतियात
फ्रेडी ने कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान वो खुद, उनके पिता और परिवार सभी पूरी तरह से एहतियात बरत रहे थे, ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उनके पिता कोविड-19 से कैसे संक्रमित हो गए।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो