Seema Haider पर बोले 'गदर 2' के डायरेक्टर, ‘करोड़ों रुपये बर्बाद हो रहे हैं सीमा खत्म होनी चाहिए'
मुंबईPublished: Aug 08, 2023 12:35:07 pm
Gadar 2 Director Anil Sharma: गदर 2 के डायरेक्टर ने सीमा हैदर पर कहा मेरा मानना है कि सीमा खत्म होनी चाहिए। सब कुछ भारत बन जाए एक देश बन जाए ताकि समस्या खत्म हो जाए। करोड़ों रुपये बर्बाद हो रहे हैं, वो बच सके।


बाएं से सनी देओल दाएं में सीमा हैदर
Gadar 2 Director Anil Sharma: अनिल शर्मा निर्देशित 'गदर 2' 11 अगस्त को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस तारा सिंह और सकीना के रूप में लोकप्रिय जोड़ी सनी देओल और अमीषा पटेल का जादू देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में 'गदर 2' की टीम ने गाजियाबाद में फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में शिरकत की।